
Asaram on Parole in Indore Ashram
Asaram on Parole Indore Ashram:मोहित पांचाल. दुष्कर्म के दोषी पैरोल पर जेल से बाहर आए आसाराम को आश्रम और गुरुकुल के लिए सरकार ने एक रुपए सालाना लीज पर बेशकीमती जमीन दी थी। कांड उजागर होने के बाद आश्रम की जांच में शर्तों का उल्लंघन पाया गया और लीज निरस्ती की कार्रवाई की गई। आश्रम की अपील पर हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया, जो 12 साल से बरकरार है। सरकारी महकमे के ध्यान नहीं देने से सात साल से केस में तारीख नहीं लगी। वर्ष 1998 में सरकार ने आसाराम को खंडवा रोड के लिंबोदी और बिलावली गांव में 6.89 हेक्टेयर जमीन 30 साल के लिए लीज पर दी थी।
जमीन लेने का उद्देश्य यहां पर उद्यान और ध्यान केंद्र स्थापित करना था। वर्ष 2013 में आसाराम पर दुष्कर्म के आरोप लगे। इसी आश्रम से उसकी गिरफ्तारी के बाद गंभीर शिकायत हुई तो तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने आश्रम की जांच कराई। इस पर खुलासा हुआ कि यहां जमीन पर दो मंजिला बंगला बना लिया गया, जिसमें स्विमिंग पूल के साथ कई और सुविधाएं थीं। व्यावसायिक उपयोग भी मिला, जो लीज शर्तों का उल्लंघन था। इसके आधार पर लीज निरस्ती की कार्रवाई शुरू की गई। आश्रम ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिस पर स्टे मिल गया।
स्टे खारिज कराने के लिए वर्ष 2017-18 में जिला प्रशासन ने कोर्ट में अपील की, लेकिन वह निरस्त हो गई। इसके बाद मामले में आज तक कोई तारीख नहीं लगी। प्रशासन ने भी स्टे खारिज कराने के लिए किसी तरह का प्रयास नहीं किया। हाल ही में कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रकरण प्रभारी जूनी इंदौर एसडीएम को जल्द सुनवाई का आवेदन लगाने के निर्देश दिए हैं।
जल्द सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में आवेदन लगाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया के लिए निर्देश दिए गए हैं।
-आशीष सिंह, कलेक्टर
Updated on:
21 Feb 2025 11:35 am
Published on:
21 Feb 2025 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
