13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI अलर्ट : इन नंबरों से फोन आए तो भूलकर भी मत कहना हेलो, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट!

SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि, KYC के नाम पर फ्रॉडस्टर्स किस तरह लोगों को से ठग रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के साथ देशभर के SBI खाताधारक इन दो नंबरों को ध्यान से देख लें।

2 min read
Google source verification
News

SBI अलर्ट : इन नंबरों से फोन आए तो भूलकर भी मत कहना हेलो, वर्ना खाली हो जाएगा अकाउंट!

भोपाल. साइबर सेल की ओर से जैसे जैसे ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर मुस्तैदी बरती जा रही है, वैसे वैसे ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। हद तो ये है कि, अब हेकर्स प्राइवेट ही नहीं बल्कि सरकारी बैंकों की कोडिंग्स भी हैक कर चुके हैं, जिसके चलते खाताधारक से चंद सवाल पूछने पर ही उसके बैंक खाता खाली कर देते हैं। फ्रॉड के ऐसे ही गंभीर मामलों को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से अपने खाताधारकों को लिए अलर्ट जारी किया है।

एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर यूजर्स को जानकारी दी है कि केवाईसी के नाम पर फ्रॉडस्टर्स किस तरह से लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के साथ साथ देशभर के एसबीआई खाताधारक इन दो नंबरों को ध्यान से देख लें। हो सके तो इन्हें अपने बुक में सेव कर लें। ताकि फोन आने पर नंबर सेव होने की वजह से हमें तुरंत इस संबंध में पता चल सके।

यह भी पढ़ें- अब WhatsApp पर शुरु हुआ सट्टे का करोबार, लाखों के लेनदेन का भांडाफोड़

SBI ने CID असम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा-

SBI की ओर से CID असम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश समेत देशभर के अपने सभी यूजर्स को इन खास नंबरों को लेकर अलर्ट किया है। इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने SBI यूजर्स को दो मोबाइल नंबर्स को लेकर चेतावनी दी है। इन नंबर्स के जरिए लोगों को KYC के नाम पर फंसाया जा रहा है।


क्या है कॉल फ्रॉड मामला ?

भोपाल के साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि, जारी किये गए नंबरों को देखते हुए लग रहा है कि, ठगी के सबसे ज्यादा मामले इन दो नंबरों से ही अंजाम दिये जा रहे हैं। अगर आप असम या दूसरे राज्य में रहते हैं तो इन नंबर से आने वाली कॉल्स को पहले ही पहचानकर उनसे बचें। इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा शेयर किए गए नंबर्स से लोगों को कॉल करके उनसे पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही है। हालांकि, बैंक पहले भी कई बारइस संबंध में जानकारी दे चुका है कि, यूजर्स को किसी भी व्यक्ति को अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करनी। बैंक के पास आपकी जरूरी जानकारी पहले से मौजूद है। किसी इमरजेंसी के समय बैंक द्वारा सीधे शाखा बुलाया जाता है।


CID असम ने किया था ट्वीट

अपने ट्वीट में CID असम ने बताया कि SBI कस्टमर्स को दो नंबर- +91-8294710946 और +91-7362951973 से कॉल आ रहे हैं और कॉल करने वाले कस्टमर्स से KYC अपडेट के लिए एक फिशिंग लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहे हैं। एजेंसी ने कहा, 'सभी SBI कस्टमर्स से आग्रह है कि वह इस तरह की किसी भी संदिग्ध या फिशिंग लिंक पर क्लिक न करें।'

बारिश होने से यहां लोगों को मिली गर्मी से राहत, देखें वीडियो