26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी हो रहा है प्रदेश का दूसरा ‘साउंड प्रूफ कॉरिडोर’, हादसे का खतरा भी बढ़ा

Sound Proof Corridor MP: प्रदेश के दूसरे साउंड प्रूफ कॉरिडोर को मध्य प्रदेश के चोरों की नजर लग गई है, स्थिति ये है कि अब ये कॉरिडोर खतरे में है औऱ हादसों का अंदेशा भी बढ़ा रहा है...पत्रिका फोटो जर्नलिस्ट अजय शर्मा की रिपोर्ट..

2 min read
Google source verification
Second Sound Proof Corridor MP Ratapani Wildlife Sanctuary tiger reserve

Second Sound Proof Corridor MP Ratapani Wildlife Sanctuary tiger reserve चोरों के निशाने पर. (फोटो सोर्स: patrika.com)

Sound Proof Corridor MP: प्रदेश के दूसरे रातापानी टाइगर रिजर्व के साउंड प्रूफ कॉरिडोर से नट बोल्ट चोरी हो रहे हैं। इससे साउंड प्रूफ दीवारों की शीट नीचे गिर रही हैं। इससे हादसे का खतरा तो है ही पर जिस नीयत से सरकार ने इसे बनाया वह पूरा होता नजर नहीं आ रहा। बाघ, तेंदुए और दूसरे वन्यजीवों के जीवन में खलल पैदा हो रही है। चोरी और अधूरे काम की भनक न तो इस कार्य को करने वाली नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) को है और न रातापानी टाइगर रिजर्व प्रबंधन को।

12 किमी में साउंड और लाइट प्रूफ दीवार

गाड़ियों की आवाज और तेज रोशनी वन्य जीवों तक नहीं पहुंचने इसके लिए जंगल के बीच से गुजरने वाले 12 किमी में साउंड और लाइट प्रूफ दीवार बनाई। भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बरखेड़ा रेंज में सड़कके दोनों ओर 3-3 मीटर ऊंची बाउंड्रीवॉल बनाई। कॉरिडोर में 5 बड़े और 2 छोटे अंडरपास बने हैं।

पॉलीकार्बोनेट शीट के नॉइज बैरियर

वाहनों की आवाज कम करने के लिए नॉइज बैरियर लगे हैं। इसमें इंसुलेशन मैटेरियल का उपयोग हुआ है। पॉलीकार्बोनेट शीट से नोइज बैरियर लगे हैं, जो आवाज को जंगल में नहीं पहुंचने देते।

ये भी पढ़ें: सोनम को क्यों नहीं राजा की हत्या का अफसोस, एक्सपर्ट ने किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें: आज खातों में आएगी लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त, आएंगे 1551.44 करोड़