
भोपाल।मध्य प्रदेश परीक्षा पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 का आज यानि शनिवार को पहला दिन था। लेकिन सर्वर प्राब्लम के चलते पहले ही दिन यह परीक्षा विवादों में घिर गई है। उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने के कारण तय समय पर पेपर शुरू नहीं हो पाया है। वहीं इसके चलते 9 बजे शुरू होने वाली परीक्षा का पीईबी ने रजिस्ट्रेशन का समय 12 बजे तक का बढ़ा दिया।
इसके बावजूद भोपाल में केवल 8 हजार उम्मीदवारों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका। इसके चलते पटवारी परीक्षा की पहली शिफ्ट की परीक्षा स्थगित हो गई है। जिसके कारण पूरे प्रदेश के करीब 26000 उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं। वहीं अभी आगे की वह डेट घोषित नहीं की गई है कि यह परीक्षा अब किस दिन कराई जाएगी।
वहीं परीक्षा नहीं होने से नाराज उम्मीदवारों ने परीक्षा सेंटरों पर हंगामा कर दिया और वे अपनी फीस वापसी की मांग करने लगे। परीक्षा स्थगित होने के विरोध में छात्रों ने व्यापम में गड़बड़ी का आरोप लगाया और हंगामा कर रहे हैं।
दरअसल सर्वर डाउन होने से परीक्षार्थी का वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है, ऐसे में आधार लिंक न होने के चलते सुबह 9 बजे शुरू होने वाली परीक्षा नियमित समय पर शुरू नहीं हो पाई। इसके विरोध में छात्रों ने हंगामा कर दिया है। वहीं उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा में बड़ी अव्यवस्था ने एक बार फिर व्यापमं की पोल खोल दी है।
ज्ञात हो कि इस परीक्षा के लिए फीस के रूप में 400 करोड़ रुपए की वसूली की गई है, बावजूद यहां ऐसे हालात हैं। इससे पहले मप्र के तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी का कहना था कि तकनीकी खामियों के कारण यह परीक्षा नियमित समय से शुरू नहीं हो पाई है। सर्वर डाउन की समस्या आ रही है और लगभग 11 बजे के बाद परीक्षा शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया है कि निजी कंपनियों को काम सौंपा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर यही हाल बने हुए हैं।
पटवारी परीक्षा की पहली शिफ्ट की परीक्षा स्थगित होने के कारण भोपाल में प्रदेश भर से आए हुए छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है ऐसे में वे कॉलेजों में प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसके अलावा छात्रों ने व्यापमं में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए पैसे वापस करने की मांग की है। फर्जीवाड़े के लिए बदनाम हो चुके व्यापमं ने बड़ी परीक्षा का आयोजन किया है। जिसमें करीब 9 हजार पदों के लिए 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन किए हैं| जिनमें पीएचडी, एमबीए सहित इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हैं।
यह परीक्षा 16 शहरों में 85 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा शनिवार से शुरू होनी है, जो 29 दिसंबर तक लगातार चलेगी। हर दिन औसतन 26 हजार उम्मीदवार पूरे प्रदेश से परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो चरणों में सुबह 9 बजे 11 और दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। 9 से 29 दिसंबर तक 17 और 25 दिसंबर को छोड़कर हर दिन परीक्षा होनी है।
यहां किया हंगामा...
ट्रिनिटी कॉलेज और एलएनसीटी में परीक्षा नहीं होने के कारण छात्र हंगामा करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। आज प्रदेश में पटवारी परीक्षा का पहला पेपर था, लेकिन पहले दिन ही प्रदेश के करीब 20 शहरों में परीक्षा में व्यावधान के कारण उम्मीदवारों में जमकर नाराजगी है।
सर्वर की आई प्रॉब्लम
पीईबी के परीक्षा कंट्रोलर एकेएस भदौरिया का कहना है कि सुबह बच्चे समय पर आ गए थे, लेकिन सर्वर की प्रॉब्लम के बाद समय 11 बजे तक बढ़ा दिया वेरिफिकेशन के लिए। फिर इसे 12 बजे तक कर दिया लेकिन समस्या नहीं सुलझी।
कई परीक्षा केंद्रों पर हंगामा :
राजधानी भोपाल के रायसेन रोड स्थित ट्रिनिट्री,सेम कॉलेज और एलएनसीटी कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर भी सर्वर फेल होने की शिकायत के कारण परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो सकी है। जिसके चलते कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों द्वारा हंगामा किया जा रहा है।
परीक्षा फीस वापस करने की मांग :
जिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शुरू नहीं हो सकी है। वहां पर छात्र प्रदर्शन कर परीक्षा फीस वापस करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि सरकार ने पटवारी परीक्षा व्यापमं 2 साबित होगा।
चक्काजाम करने की कोशिश:
पटवारी परीक्षा नहीं हो पाने से नाराज उम्मीदवारों ने रायसेन रोड स्थित आईऑन परीक्षा केंद्र के समाने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करने की कोशिश भी की। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई, इसके बाद यहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जाम की कोशिश में नाकाम होने के बाद उम्मीदवारों ने यहां जमकर हंगामा किया।
Published on:
09 Dec 2017 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
