
कोरोना काल में आमजन को बड़ा झटका : 25 से 75 फीसदी तक बढ़ा बसों का किराया,कोरोना काल में आमजन को बड़ा झटका : 25 से 75 फीसदी तक बढ़ा बसों का किराया,कोरोना काल में आमजन को बड़ा झटका : 25 से 75 फीसदी तक बढ़ा बसों का किराया
भोपाल/ कोरोना संकट काल में मध्य प्देश के आम लोगों पर एक और महंगाई की मार पड़ी है। प्रदेश सरकार ने सूबे में संचालित निजी यात्री बसों के किराये में 25 से 75 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है।
पिछले 1 साल से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे बस संचालक
बता दें कि, प्राइवेट बसों के संचालन में 25 फीसदी तक की बढोतरी की गई है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, बसों का न्यूनतम किराया 7 रुपये तक तय किया गया है। जबकि, किराया 1 रुपये 25 पैसे किलोमीटर की दर से तय होगा। इसके साथ ही, लग्जरी बसों के किराये में 25 से 75 फीसदी तक की बढ़ोतरी तय हुई है। बता दें कि, कोरोना काल के कारण प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर पिछले एक साल से पेट्रोल-डीजल के तेजी से बढ़ रहे दामों और बढ़ते सरकारी करों का हवाला देते हुए पिछले एक साल से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सरकार द्वारा इस मांग को स्वीकार लिया गया है।
किराया बढ़ाने के लिये निजी बस संचालकों के तर्क
मध्य प्रदेश प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन पिछले एक साल से बसों का किराया बढ़ाने क मांग कर रहा था। एसोसिएशन ने कोरोना महामारी का भी हवाला दिया था। उनका तर्क था कि, पिछले साल लॉकडाउनके कारण बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा और इस साल मार्च से सरकार ने एक बार फिर महाराष्ट्र आने जाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही, प्रदेश के कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू भी लगा हुआ है। ऐसे में बसों का संचालन काफी मुश्किल हो रहा है। इस बीच डीजल के दाम बढ़ने से लगाई जा रही लागत भी नहीं निकल पा रही। बता दें कि, पिछली बार साल 2018 में यात्री बस किराया 1 रुपये सुनिश्चित किया था। लेकिन, अब इसे बढ़ाकर 1 रुपये 25 पैसे कर दिया गया है।
आदेश में कही गई ये बात
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के देश में कहा गया है कि, लग्जरी बसों जैसे- डीलक्स (नॉन ए.सी) स्लीपर, डीलक्स (ए.सी) और सुपर लग्जरी कोच के तय किये गए किराये में रात्रि प्रभार यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। यात्री प्रभार सिर्फ सामान्य बस ऑपरेटर ही वसूल सकेंगे।
इतना बढ़ा किराया
-ए.सी वाली सुपर लग्जरी कोच का किराया 75 फीसदी तक बढ़ाया गया।
निरिक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन पर भड़के सीएमएचओ - video
Published on:
22 Apr 2021 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
