8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मोदी सरकार के बाद शिवराज सरकार ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नए रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर सीएम शिवराज ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, बोले- MP का वेट भी घटेगा, जानिए क्या हैं आज से दाम।

2 min read
Google source verification
News

मोदी सरकार के बाद शिवराज सरकार ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नए रेट

भोपाल. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रूपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद गुरुवार को दीपावली के दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का ऐलान कर दिया है। है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के रेट और कम करने के लिए रेट घटाने का फैसला किया है, जो 5 नवंबर से लागू होगा। ऐसे में दीपावली पर मध्य प्रदेश वासियों को पेट्रोल-डीजल पर दोहरा तोहफा मिलने जा रहा है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ये स्पष्ट किया कि, मध्यप्रदेश सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट में 4% की कटौती करने का फैसला लिया है। साथ ही डीजल पर लगने वाले अतिरिक्त कर में 1.50 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर लगने वाले अतिरिक्त कर में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी करने का भी निर्णय लिया है।

सीएम ने दिया ये स्टेटमेंट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ये स्पष्ट किया कि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 नवंबर 2021 को डीजल की कीमत 107.95 पैसे थी केंद्र सरकार द्वारा इसपर 10 रुपए एक्साइज ड्यूडी घटाने और प्रदेश सरकार द्वारा वैट घटाने के बाद 5 नवंबर की सुबह 6 बजे से घटकर 90.95 रुपए रह जाएंगी। वहीं, 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल की कीमत 118.83 रुपए थी, जो 5 नवंबर से घटकर 106.86 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

पढ़ें ये खास खबर- दिवाली पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पेट्रोल पर 5 तो डीजल पर 10 रुपए घटाए

शिवराज ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैंद्र सरकार द्वारा बुधवार रात को पेट्रोल-डीजल पर घटाई गई एक्साइज ड्यूटी पर धन्यवाद करते हुए लिखा कि, 'आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल और पेट्रोल के रेट ऐतिहासिक रूप से कम किए हैं। एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को राहत देने के उनके फैसले के लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।' इसी के साथ एक अन्य ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लग रहे वैट में भी कटौती का ऐलान करते हुए लिखा कि, 'मध्य प्रदेश में भी डीजल-पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए रेट घटाने का हमने फैसला किया है, जो आज दीपावली के दिन से ही लागू होगा।'