6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमा भारती के ऐलान के दूसरे दिन सीएम बोले- नशे का कारोबार खत्म कर दो, बर्बाद कर दो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए निर्देश...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 08, 2022

cm1.png

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) शनिवार को एक बार फिर एक्शन में नजर आए। उन्होंने प्रदेश के सभी बड़े अफसरों से कहा है कि नशे के कारोबार को खत्म कर दो, ध्वस्त कर दो, ड्रग्स की जहां से भी शिकायतें आ रही हैं, वहां एक्शन लो। जहां तक भी अवैध शराब और ड्रग माफिया के तार जुड़े हों उन्हें बर्बाद कर दो। बुल्डोजर रुकना नहीं चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम उमा भारती ने एक दिन पहले ही शराबबंदी और महिलाओं के साथ हो रही दुराचार की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त कर ऐलान किया था कि जब तक शराबबंदी नहीं हो जाती मैं अपने घर-आवास में नहीं रहूंगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सभी जिलों के कलेक्टर्स, कमिश्रनर और पुलिस अधीक्षकों (Collectors, SP, Commissioners) के साथ बैठक कर रहे थे। इस बैठक में सीएम, प्रमुख विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सीएम ने जनसेवा अभियान, महाकाल लोक की तैयारियों की भी समीक्षा की।

यह भी पढ़ेंः

एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का ऐलान, जब तक शराबबंदी नहीं, तब तक जंगल में रहूंगी

क्या-क्या बोले सीएम

गदर करने का हक किसी को नहीं है। शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है। घर से बाहर निकलते हैं तो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं। आप सभी को हमारा दृष्टिकोण पता है मां, बहन और बेटी के सम्मान के बारे में। दुरुचारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाने चाहिए। बुल्डोजर चलते रहना चाहिए। यह लोग ऐसे नहीं मानेंगे। बहन-बेटियों के साथ कोई दुराचार करे तो ऐसे लोगों को तबाह कर देना।

नशे का कारोबार खत्म कर दो

नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से खत्म कर देना है। कई जगह ड्रग्स की खबरें आती हैं, स्कूल कालेजों के आसपास छोटी-छोटी दुकानों में नशा बेचा जाता है, इन पर नजर रखें। हमारे युवा पीढ़ी को खोखला करने का षडयंत्र है। इससे हमारे बच्चों को बचाना है। नशे के कारोबार करने वालों की जड़ों पर प्रहार करना है। इसलिए इन्फारमेशन लीजिए और तत्काल कार्रवाई करें। अवैध शराब और नशे के कारोबार को संरक्षण देने वालों को पकड़ें।