6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली में सीएम का फनी अंदाज, बोले- झूठ बोले कौआ काटे, केजरीवाल से डरियो

दिल्ली में हो रहे स्थानीय चुनाव में प्रचार करने पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का फनी अंदाज...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 01, 2022

delhi.gif

,,

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने दिल्ली में कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरगिट से भी तेजी से रंग बदलते हैं, इसलिए धोखे में मत आना। केजरीवाल झूठ बोलने का काम करते हैं। झूठ बोले कौवा काटे, केजरीवाल से डरियो, धोखा देकर निकल जाएंगे तुम देखते रहियो।

यह भी पढ़ेंः शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में किसे कहा 'करप्शन किंग'

स्थानीय चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि केजरीवाल ऐसे भस्मासुर हैं, जिन्होंने अपने गुरु का ही कबाड़ा कर दिया। किसी को नहीं छोड़ा और छोड़ेंगे भी नहीं। केजरीवाल पहले राम मंदिर का विरोध करते थे। जब मंदिर बन रहा है तो जय श्रीराम का नाम जपते फिर रहे हैं। चुनाव में खोखला प्रचार करने केजरीवाल मप्र में रोज फ्रंट पेज पर विज्ञापन में छप रहे हैं, जबकि दिल्ली की जनता परेशान है। केजरीवाल तो करप्शन वॉल और करप्शनकिंग हो गए हैं।

मामा-मामा के नारे

शिवराज जब शकरपुर इलाके में चुनावी सभा करने पहुंचे तो मामा-मामा के नारे गूंज उठे। सीएम के भाषण के दौरान ही जनता ने खूब नारे लगाए। शिवराज ने कहा कि मुझे लोग मामा कहते हैं। मैंने मप्र में बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, मप्र में बेटियां लखपति पैदा होती हैं। शिवराज नेबेटियों के लिए उठाए अन्य कदम भी बताए।

यह भी पढ़ेंः भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर आती है याद, आज भी प्रभावित है यह इलाका

यह भी पढ़ेंः भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर आती है याद, आज भी प्रभावित है यह इलाका