
,,
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने दिल्ली में कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरगिट से भी तेजी से रंग बदलते हैं, इसलिए धोखे में मत आना। केजरीवाल झूठ बोलने का काम करते हैं। झूठ बोले कौवा काटे, केजरीवाल से डरियो, धोखा देकर निकल जाएंगे तुम देखते रहियो।
स्थानीय चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि केजरीवाल ऐसे भस्मासुर हैं, जिन्होंने अपने गुरु का ही कबाड़ा कर दिया। किसी को नहीं छोड़ा और छोड़ेंगे भी नहीं। केजरीवाल पहले राम मंदिर का विरोध करते थे। जब मंदिर बन रहा है तो जय श्रीराम का नाम जपते फिर रहे हैं। चुनाव में खोखला प्रचार करने केजरीवाल मप्र में रोज फ्रंट पेज पर विज्ञापन में छप रहे हैं, जबकि दिल्ली की जनता परेशान है। केजरीवाल तो करप्शन वॉल और करप्शनकिंग हो गए हैं।
मामा-मामा के नारे
शिवराज जब शकरपुर इलाके में चुनावी सभा करने पहुंचे तो मामा-मामा के नारे गूंज उठे। सीएम के भाषण के दौरान ही जनता ने खूब नारे लगाए। शिवराज ने कहा कि मुझे लोग मामा कहते हैं। मैंने मप्र में बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, मप्र में बेटियां लखपति पैदा होती हैं। शिवराज नेबेटियों के लिए उठाए अन्य कदम भी बताए।
Published on:
01 Dec 2022 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

