
Shivraj Singh Chauhan told what is written in Rahul Gandhi's fate
Shivraj Singh Chauhan - दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन में दिए गए बयान पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चारों ओर से घिर गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को ओबीसी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस को जिस तरह से इस वर्ग के हितों की रक्षा करनी थी, वह कार्य उस प्रकार से नहीं हो सका। राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी वर्ग की रक्षा में गलती की क्योंकि वे उनके मुद्दों को गहराई से नहीं समझ सके थे। उनके इस बयान पर बीएसपी नेता मायावती सहित कई दलों ने निशाना साधा है। एमपी के पूर्व सीएम केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तो बेहद कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भाग्य में माफी मांगना ही लिखा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यक्रम में कहा कि मैं 2004 से राजनीति में हूं और मुझे 21 साल हो गए। जब मैं पीछे देखता हूं और अपना आत्मविश्लेषण करता हूं, मैंने कहां-कहां सही काम किया और कहां कमी रही तो दो-तीन बड़े मुद्दे दिखाई देते हैं। ओबीसी की मुश्किलें छुपी रहती हैं। मुझे अगर आपके मुद्दों और परेशानियों के बारे में उस वक्त पता होता तो मैं उसी वक्त जातिगत जनगणना करवा देता। वो मेरी गलती है, जिसे मैं ठीक करने जा रहा हूं।
राहुल गांधी के इस बयान पर बीएसपी नेता मायावती ने उन्हें घेरा। सबसे तीखी प्रतिक्रिया तो एमपी के पूर्व सीएम केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्त की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बहुत देर से समझ पाते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे पहले भी कई बार माफी मांग चुके हैं। राहुल गांधी के भाग्य में माफी मांगना ही लिखा हुआ है।
राहुल गांधी बहुत देर से समझ पाते हैं। पहले उन्होंने आपातकाल पर माफी मांगी। इसके बाद सिख दंगों के लिए माफी मांगी। फिर उन्होंने ओबीसी से माफी मांगी। ओबीसी के लिए किया क्या कांग्रेस ने! कांग्रेस बताए कि मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में किसने डाला! ओबीसी के कल्याण के हर संभव कदम को कुचलने का काम कांग्रेस ने किया। और बाद में माफी मांगते हैं। राफेल के एक मामले में भी माफी मांगी। और अभी जो राहुल गांधी कर रहे हैं उसके लिए 10 साल बाद फिर माफी मांगेंगे। वो ठीक कभी करते ही नहीं हैं और 10 साल बाद माफी मांगते हैं। ये माफी मांगना ही उनके भाग्य में लिखा हुआ है।
राहुल जी के भाग्य में माफी मांगना लिखा हुआ है।
वे बहुत देर में समझ पाते हैं। अभी जो कर रहे हैं, उसके लिए 10 साल बाद माफी मांगेंगे
Published on:
26 Jul 2025 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
