1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक शिवराजसिंह से मिलने पहुंचे सीएम, फिर सामने आया बड़ा बयान

इन दिनों देशभर में 22 जनवरी को अयोध्या में होनेवाले कार्यक्रम की ही चर्चा है। यहां रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस दिन करीब 500 साल बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। देश दुनिया में इस मौके पर जमकर जश्न मनाया जाएगा। एमपी में भी रामलला के स्वागत के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनकी तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं।

2 min read
Google source verification
cmm.png

एक्स सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बयान दिया

इन दिनों देशभर में 22 जनवरी को अयोध्या में होनेवाले कार्यक्रम की ही चर्चा है। यहां रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस दिन करीब 500 साल बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। देश दुनिया में इस मौके पर जमकर जश्न मनाया जाएगा। एमपी में भी रामलला के स्वागत के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनकी तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं।

इन तैयारियों के बीच सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की। सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह सुबह पूर्व सीएम शिवराजसिंह से मिलने उनके बंगले में पहुंचे। सीएम का शिवराजसिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद शिवराजसिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया।

सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने एमपी के विकास और बीजेपी सरकार की योजनाओं पर बातचीत की। मुलाकात के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कई योजनाएं लागू कीं। उन्हीं योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनसे चर्चा की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद 'मामा के घर’ पहुंचे। यहां सीएम ने शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश के विकास और जनता के मुद्दों को लेकर बातचीत की। मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव ने एक्स पर शिवराज सिंह के साथ फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि- आज पूर्व मुख्यमंत्री से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की।

इस मुलाकात के बाद एक्स सीएम शिवराजसिंह चौहान ने भी बयान दिया। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन वे क्या करेंगे। शिवराजसिंह ने कहा कि हमने भी निमंत्रण दिए हैं। प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मैं भजन कीर्तन करूंगा। 22 जनवरी को मैं ओरछा में रामधुन गाउंगा।

यह भी पढ़ें: स्वस्ति मेहुल के राम आएंगे आएंगे राम आएंगे पर क्या बोले पीएम मोदी