
किचन की ये आम सी चीज आपके सफेद बाल कर देगी काले और चमकदार, बेहद आसान है इसका इस्तेमाल
भोपाल. बढ़ती उम्र के साथ-साथ बालों का सफेद होना एक आम बात है। लेकिन, आजकल कम उम्र में ही कई युवाओं और बच्चों में सफेद बाल की समस्या देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स की मानें तो आमतौर पर ये समस्या बिगड़ते खानपान और दिनचर्या के चलते बच्चों और युवाओं में बढ़ रही है। लेकिन, राजधानी भोपाल में इस समस्या के अधिक तेजी से बढ़ने की वजह खानपान और दिनचर्या में बिगाड़ के साथ साथ यहां के जमीनी पानी में कैल्शियम की कमी को भी माना जाता है।
मनोविशेषज्ञों की मानें तो अकसर समय से पहले सफेद बाल होने से युवाओं में कॉन्फिडेंस की कमी भी बढ़ जाती है। ऐसे में अकसर लोग बालों को कलर करने के लिए उन्हें डाई करते हैं। पर ये भी एक समस्या है कि, केमिकल युवक्त इन हेयर डाई के अधिक इस्तेमाल से कई बार सिर के बालों की सफेदी और बढ़ जाती है। कुछ कैसेज में तो ये भी सामने आया है कि, कैमिकल युक्त हेयर डाई के इस्तेमाल से लोगों के बाल भी झड़ने लगे। ऐसे में महंगे महंगे केमिकल युक्त हेयर जाई के इस्तेमाल के बजाय आप प्राकृतिक तौर पर भी अपने बलों को काला रख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई अलग सी चीज लाने की जरूरत भी नहीं है। बालों को काला करने की ये खास चीज आपके किचन में ही मौजूद है।
अगर आप भी प्राकृतिक तरीके से सफेद बालों को काला करना चाहते हैं तो ये घरेलु उपाय आपके काम का हो सकता है। किचन में मौजूद ये खास चीज आपके बालों को काला करने में असरदार भी है और वो है चायपत्ती। आप सोच रहे होंगे कि, आखिर चाय पत्ती से भला बालों को कैसे काला कर सकते हैं? तो आइए जानते हैं इसका खास तरीका।
चायपत्ती से सफेद बालों को ऐसे करें काला
सफेद बालों को काला करने के लिए काली चायपत्ती को गर्म पानी में उबालें। इसके लिए करीब 7 टी बैग्स या 5-6 चम्मच चायपत्ती ले सकते हैं। चायपत्ती को कम से कम एक कप पानी में उबालें। अब इसे सिर पर लगाएं और 35-40 मिनट रखने के बाद बालों को अच्छी तरह हल्के गर्म पानी से धो लें। तय अवधि के बाद बालों को धोने के बाद आप देखेंगे कि, उनपर काला रंग चढ़ जाएगा, वो भी प्राकृतिक तरीके से।
गहरा काला रंग इस तरह चढ़ेगा
बालों के रंग को और गहरा कलर देने के लिए आप 2 चम्मच चायपत्ती में 3 चम्मच कॉफी डालकर उसे एक कप पानी के साथ तकरीबन 15 मिनट उबालें। इसे अपने बालों पर आधा घंटे लगाकर सिर धो लें। इससे आपके बालों का रंग और गहरा काला हो जाएगा। हालांकि, बालों पर चायपत्ति लगाने के बाद धोते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि, तुरंत ही शैंपू का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि, इससे बालों पर रंग ठीक से नहीं चढ़ेगा।
नोट-
इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और दावों की पत्रिका पुष्टि नहीं करता। ये विधि सामान्य ज्ञान के आधार पर बताई जा रही है। लेकिन, उचित होगा कि, इस तरह के उपचार से पहले चिकित्सकीय परामर्श जरूर लें।
रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल...
Published on:
19 Feb 2022 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
