Raja Raghuvanshi murder case- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बहुचर्चित केस में एक और शख्स को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने लोकेन्द्र सिंह तोमर नामक शख्स को पकड़ा है। उसपर सोनम का बैग जलवाने का आरोप है। शिलांग पुलिस ने तोमर को सोमवार को ग्वालियर से पकड़ा। पुलिस के अनुसार लोकेंद्र तोमर के फ्लैट में ही सोनम रुकी थी। बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर अहिरवार की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ के बाद तोमर को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि उसी ने सोनम का बैग फ्लैट से हटाने का दबाव डाला था जिसके बाद उसे बाहर ले जाकर जला दिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार लोकेंद्र से पूछताछ से सोनम के कई राज सामने आने की उम्मीद है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब ग्वालियर कनेक्शन भी मिला है। शिलांग पुलिस ने ग्वालियर के गांधीनगर से लोकेंद्र तोमर को पकड़ा। उसके अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि चार लोग आए और लोकेंद्र को अपने साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार एसआईटी के अधिकारी शाम करीब 4.30 बजे गांधीनगर के एमके प्लाजा में सिविल ड्रेस में पहुंचे थे। वे अपनी गाड़ी में लोकेंद्र तोमर को ले गए।
पति की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी देवास नाका स्थित जिस फ्लैट में रुकी थी, उसका मालिक लोकेंद्र तोमर है। सोनम ने यहां एक बैग छोड़ा था जिसकी पुलिस को तलाश है। फ्लैट दिलाने वाला प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स 10 जून को फ्लैट से बैग निकालते दिखा। इसमें पिस्टल, 5 लाख नकदी व अन्य सामग्री होने की बात भी सामने आ रही है। इसमें हत्याकांड में इस्तेमाल मोबाइल फोन, सिम व अन्य वस्तुएं थीं।
पुलिस बैग को अहम सबूत मान रही है। यही कारण है कि फ्लैट को तकनीकी जांच में शामिल कर प्रॉपर्टी एजेंट और गार्ड को रविवार को गिरफ्तार किया। शिलांग डीएसपी एसएस संगमा और इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस एजेंट को लेकर घटनास्थल पहुंची और एफएसएल जांच कर अवशेष लिए।
बताया जा रहा है कि लोकेंद्र तोमर के दबाव डालने पर ही सोनम रघुवंशी का काले रंग का बैग जलाया गया था। प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स के मोबाइल में मिली चैट से इसकी पुष्टि हुई जिसके बाद लोकेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Updated on:
23 Jun 2025 07:22 pm
Published on:
23 Jun 2025 07:19 pm