18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के किसानों को बड़ी सौगात, समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदेगी सरकार, केंद्र ने दी मंजूरी

Soyabean MSP MP Government will buy soyabean at minimum support price प्रदेश में सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Soyabean MSP MP Government will buy soyabean at minimum support price

Soyabean MSP MP Government will buy soyabean at minimum support price

Soyabean MSP MP Government will buy soyabean at minimum support price मध्यप्रदेश के किसानों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूर कर लिया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह घोषणा की। सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी का ऐलान उस समय किया गया है जब राज्यभर में किसान इसके लिए प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। किसान, सोयाबीन की कीमत बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सोयाबीन की सरकारी खरीदी करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि हमें मध्यप्रदेश सरकार का यह प्रस्ताव मंगलवार रात को मिला जिसे मंजूर कर लिया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि किसानों को उनकी फसल और मेहनत की समुचित कीमत दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को तगड़ा झटका, योजना में घटी रकम, जानिए खातों में अब कितने रुपए आएंगे

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना योजना में 2 लाख नाम कटे, जानिए क्यों मच रहा बवाल

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने राज्य सरकार द्वारा सोयाबीन की खरीदी करने की बात कही थी। सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि 4892 रुपए पर यह खरीदी की जाएगी।

मध्यप्रदेश देश में प्रमुख सोयाबीन उत्पादक राज्य है पर इसकी वाजिब कीमत नहीं मिलने से किसानों को लगातार घाटा हो रहा है। सोयाबीन के दाम प्रति क्विंटल 6 हजार रुपए करने और इसकी सरकारी खरीदी के लिए प्रदेश के किसान कई दिनों से आंदोलन, प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस संबंध में सीएम मोहन यादव ने भी अपने एक्स हेंडल पर ट्वीट किया-

किसानों के कल्याण के लिए संकल्पित मध्य प्रदेश सरकार…

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सदैव किसानों की चिंता की है। इसी क्रम में सोयाबीन खरीदी के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ₹4,892 प्रति क्विंटल की प्रस्तावित MSP को कल केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया था, जिसे तुरंत आज स्वीकृति मिल गई है।

किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय कृषि मंत्रीजी एवं वाणिज्य मंत्रीजी का प्रदेश के अन्नदाताओं की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।