27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजी का तोता गायब, 5 हजार का ईनाम घोषित, ढूंढने निकली फॉरेस्ट और पुलिस की टीम

तीन दिन से लापता स्पेशल डीजी का तोता रिटायर्ड एएसआई के घर पर मिला...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 29, 2024

missing_parrot.png

स्पेशल डीजी शैलेष सिंह का तोता गुम हो गया तो पूरा परिवार बिछोह में था। सिंह के परिवार ने उसे ढूंढऩे पर 5000 रुपए का इनाम रख दिया। सूचना सोशल मीडिया पर सूचना भी जारी कर दी। प्रिय तोते की तलाश में कई थानों की पुलिस लगी। वनकर्मी लग गए। वे चार इमली में ढूंढ़ रहे थे, आखिरकार तोता पुलिस के रिटायर एएसआई एसके यादव के कोलार स्थित घर में मिला। वह उड़कर पहुंचा था। डीजी सिंह ने कहा, तोते को शरण देने वाले परिवार का शुक्रगुजार रहूंगा।

बताते हैं कि परिवार वालों ने कभी तोते को पिंजरे में नहीं रखा। वो परिवार के साथ ही रहता था। क्योंकि उससे सभी का विशेष लगाव था। लेकिन तोता गायब हो जाने के बाद सभी बेचैन हो गए थे। तोता डाइनिंग टेबल पर सभी के साथ बैठकर खाना खाता था। तोते को ढूंढने वाले को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की गई थी। इसके लिए पोस्टर भी छाप दिए गए थे।

परिजनों का कहना है कि तोते ने सालभर में दो शब्द बोलना सीख लिए थे। वह हमेशा मिट्ठू और पापा शब्द बोलता था। घर में पिंजरे में न रहने के कारण वह दिनभर घर में ही खेलता रहता था। परिजनों ने उसका नाम 'सिंघम' रखा था।