20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के सीएस अनुराग जैन ने राज्यपाल से की मुलाकात, अटकलें तेज

CS Anurag Jain - मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन की 31 अगस्त को सेवानिवृत्ति है। पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस और वीरा राणा जैसे उन्हें भी सेवा विस्तार देने के कयास लगाए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Speculations intensify on CS Anurag Jain's meeting with Governor

Speculations intensify on CS Anurag Jain's meeting with Governor- image X

CS Anurag Jain - मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन की 31 अगस्त को सेवानिवृत्ति है। पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस और वीरा राणा जैसे उन्हें भी सेवा विस्तार देने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कुछ प्रशासनिक और राजनैतिक सूत्र प्रदेश को नए सीएस मिलने की बात भी कह रहे हैं। एक्सटेंशन या रिटायर होने की खबरों के बीच सीएस अनुराग जैन ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की जिससे अटकलें और तेज हो गईं।

एमपी में प्रदेश के नए मुख्य सचिव के नाम पर फिलहाल ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। वर्तमान मुख्य सचिव अनुराग जैन का रिटायरमेंट का समय नजदीक आ चुका है। उनका कार्यकाल महज 12 दिन का बचा है। अनुराग जैन को अपने पूर्ववर्तियों की तरह एक्सटेंशन देने की बात कही जा रही है हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को ऐसा प्रस्ताव भेजा नहीं है।

प्रदेश के नए प्रशासनिक मुखिया यानि मुख्य सचिव पद के लिए डॉ. राजेश राजौरा, अशोक बर्णवाल और अलका उपाध्याय के नाम भी शामिल हैं। सीएस अनुराग जैन को एक्सटेंशन नहीं मिलने की स्थिति में इन तीनों में से कोई एक आईएएस प्रदेश का नया मुख्य सचिव बन सकता है। सीएस की दौड़ में डॉ. राजेश राजौरा अभी टॉप पर बताए जा रहे हैं।

आधिकारिक रूप से सौजन्य भेंट बताया

सोमवार को सीएस अनुराग जैन ने अचानक राजभवन जाकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर अटकलों को और हवा दे दी। मुख्य सचिव जैन ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। सीएस अनुराग जैन और
राज्यपाल की इस मुलाकात को आधिकारिक रूप से सौजन्य भेंट बताया जा रहा है लेकिन इसके निहितार्थ पर चर्चा चल निकली है।