scriptMP : धीमी पड़ी कोरोना वायरस की रफ्तार, स्वस्थ होने की दर 69% से बढ़कर 72.3% हुई | speed of coronavirus has been slow recovery rate 72.3 percent | Patrika News

MP : धीमी पड़ी कोरोना वायरस की रफ्तार, स्वस्थ होने की दर 69% से बढ़कर 72.3% हुई

locationभोपालPublished: Jun 18, 2020 07:08:28 am

Submitted by:

Faiz

मध्य प्रदेश में स्वस्थ होने की दर 69% से बढ़कर 72.3% हुई, धीमी हुई कोरोना की रफ्तार।

NEWS

MP : धीमी पड़ी कोरोना वायरस की रफ्तार, स्वस्थ होने की दर 69% से बढ़कर 72.3% हुई

भोपाल/ एक तरफ जहां मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनलॉक होने के बाद कोरोना वायरस ( Corona positive ) के मरीजों में तेजी आई है, वहीं इस संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर भी मिल रही है। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना संक्रमित (Corona positive) मरीजों के ठीक होने की दर 69 फीसदी से बढ़कर 72.3 फीसदी हो गई है। यही नहीं, संक्रमण से रिकवरी के मामले में अब मध्य प्रदेश देश अन्य राज्यों के मुकाबले दूसरे पायदान पर आ पहुंचा है। प्रदेश में मरीजों की संख्या भी 34.9 दिन में बढ़कर दोगुनी हो रही है। प्रदेश सरकार का दावा है कि, एक तरफ जहां एक्टिव केसों की बढ़ोतरी में कमी आई है, तो वहीं बीमारों के ठीक होने की गति भी बढ़ी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- UNLOCK 1 : इस वजह से तेजी से फैलने लगा है कोरोना वायरस, सामने आए तथ्य


संक्रमण से मुक्त होने के मामले में दूसरे स्थान पर है मध्य प्रदेश

एमपी में अब एक्टिव केसों की संख्या 3 हज़ार के पार है। देश में अभी रिकवरी रेट 50.6 प्रतिशत है। जबकि, प्रदेश का रिकवरी रेट 72.3 फीसद है। जबकि, पहले पायदान पर राजस्थान का नाम है, यहां सबसे तेज यानी 75.3 फीसद कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर गुजरात है, जिसका रिकवरी रेट 68.9 फीसद है, इसके बाद उत्तरप्रदेश का 60 फीसद और तमिलनाडु की 54.8 फीसद रिकवरी रेट इस सप्ताह दर्ज किया गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 25 जून तक आ सकता है 10वीं का रिजल्‍ट, MP बोर्ड की तैयारियां पूरी


कोरोना संक्रमण में MP का 8वां नंबर

कोरोना संक्रमण में एमपी देश में अब 8वें स्थान पर आ गया है. प्रदेश में 17 जून को जारी हुए कोरोना बुलेटिन के अनुसार, जह तक 11244 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले महाराष्ट्र में 1,04,568 हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 42,687, दिल्ली में 38,958, गुजरात में 23,038, उत्तरप्रदेश में 13,118, राजस्थान में 12,401 तथा पश्चिम बंगाल में 11,698 में सामने आए है। इसके बाद मध्य प्रदेश का स्थान है।

 

पढ़ें ये खास खबर- VIDEO : शहर के बीचो-बीच चल रहा शराब का मनमाना व्यापार, कैमरे में रिकॉर्ड अवैध बिक्री की तस्वीरें



डबलिंग रेट एमपी में सबसे कम

दावा किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की पूरे देश में सबसे धीमी रफ्तार मध्य प्रदेश में है। एमपी की डबलिंग रेट 34.9 दिन है, जबकि देश की 18.4 के करीब है। यानि मरीज़ों की संख्या एमपी में 34.9 में बढ़कर दोगुनी हो रही है। गुजरात की 30.2 दिन, राजस्थान की 26.7 दिन, महाराष्ट्र की 21 दिन और उत्तर प्रदेश में ये 18.6 दिन के करीब हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो