
बड़ा खुलासाः भय्यूजी महाराज ने पहले ही कह दिया था- अब मुझे जाने दो, देखें VIDEO
भोपाल। आध्यात्मिक संत भय्यूजी महाराज की मौत के बाद एक के बाद एक कई राज उजागर हो रहे हैं। भय्यूजी तनाव और डिप्रेशन में थे। इसका खुलासा उन्होंने कुछ समय पहले एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ही कर दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपने परिवार में चल रही कलह की तरफ भी इशारा कर दिया था। वे इस वीडियो में कविता के जरिए बता रहे हैं कि वे खुश नहीं हैं और इस दुनिया से चले जाना चाहते हैं।
पहले ही दे दिए थे मौत के संकेत
उन्होंने मौत से कुछ समय पहले ही इस दुनिया से चले जाने के संकेत दे दिए थे। बुधवार को वायरल हुए इस वीडियो में जिस तरीके से अपनी बात रख रहे हैं उसे सुनकर उनके अनुयायियों की आंखों में आंसू तक आ गए। यह वीडियो एक इंटरव्यू का है, जो उनकी मौत के दूसरे दिन वायरल हुआ है।
शायद पहले ही बना लिया था खुदकुशी का मन
भय्यूजी महाराज ने पिछले दिनों दिए एक चैनल के इंटरव्यू में कविता के माध्यम से अपनी परेशानी बयां कर दी थी। उन्होंने कविता के माध्यम से कहा था कि हंसना हो गया, रोना हो गया, अच्छे-बुरे को पहचानना हो गया। अब जाने भी दो मुझे...। इस लाइन को लेकर मान रहे हैं कि वे पिछले कुछ दिनों से परेशान थे और अपनी खुदकुशी का मन बना बैठे थे। वो सब कुछ देख रहे थे, लेकिन कुछ कह नहीं पा रहे थे।
कलह की तरफ भी किया था इशारा
भय्यूजी ने अपनी कविता के माध्यम से अपने परिवार में चल रही कलह की तरफ भी इशारा किया। इस वीडियो में अपनी बात कहते हुए इतने परेशान लग रहे हैं कि उन्होंने अपना अंत पागलखाने तक बता दिया था।
यह है वो कविता
हंसना हो गया रोना हो गया
अच्छे-बुरे को पहचानना हो गया।
अब जाने भी दो मुझे बहुत नजदीक से जख को देखना हो गया
जिंदगानी बस यू ही बीती कथा है जीवन की।
जो करना चाहता था वो कभी नहीं जमा मुझे
जो नहीं करना चाहता था वोही करना पड़ा मुझे
आज की परंपरा रास नहीं आई मुझे
इस महान जगत से संबंध बना पाने की बात समझ नहीं आई
सारे गांव, सारे मुल्क, सारे शहर घूम आया
नहीं कहीं मैंने मौसम को पाया, नहीं कोई ऋतु आया
तेरा घर, तेरी बगिया सब सज गई है,
विकास होते ही समाज के ठेकेदारों की उंगलियां उठ गई हैं
छूटा ही नहीं था कि आरोपों से कि नए आरोप लगा डाले
कौन क्या कहता है इसकी फिक्र नहीं है मुझे
कहना था वो कह गया, लिखना था वो लिख गया
बोलना था वो बोल गया
देर की तुमने आंखें खोलने में
लोग जब ढूंढेंगे तो दिखुंगा कहां
लोग तो समझ रहे हैं मैं तो हूं आजकल पागलखाने में...।
मौत से एक घंटे पहले केंद्रीय मंत्री को दी बधाई
भय्यूजी ने मंगलवार को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। मौत से एक घंटे पहले ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जन्म दिवस की बधाई दी थी।
भय्यूजी का अंतिम संस्कार बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके अनुयायी भी अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
Published on:
13 Jun 2018 05:29 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
