30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव का रण : कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए ये स्टार प्रचारक लगाएंगे ऐड़ी चोटी का ज़ोर

उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए उद्धव ठाकरे, अशोक गहलोत, सचिन पायलेट और भूपेश बघेल ज़ोर लगाएंगे।

3 min read
Google source verification
news

उपचुनाव का रण : कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए ये स्टार प्रचारक लगाएंगे ऐड़ी चोटी का ज़ोर

भोपाल/ मध्य प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में जीत कांग्रेस और भाजपा के लिए साख की लड़ाई बन चुकी है। जहां एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए जीत की जी तोड़ मेहनत कर रही है। वहीं, कांग्रेस भी इस उपचुनाव से प्रदेश की सत्ता वापसी की राह निकालने में जुटी हुई है। दोनो ही दल अपनी अपनी जीत के लिए पूरा दम लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए कमलनाथ ने अब सीएम 11 सीट का प्लान तैयार किया है। उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने तीन राज्यों के स्टार प्रचारक नेताओं को मोर्चे की कमान सौंपी है। इनमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और युवा कांग्रेस नेता सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार करते देखे जाएंगे।

पढ़ें ये खास खबर- उपचुनाव का रण : उमा भारती को टक्कर देने कांग्रेस ने साध्वी राम सिया भारती को चुनावी दंगल में उतारा


सहयोगी दल भी करेंगे कांग्रेस के लिए प्रचार

उप चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस ने पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस न सिर्फ पार्टी के स्टार प्रचारक नेताओं बल्कि सहयोगी दलों से भी प्रचार के लिए सहयोग ले रही है। कमलनाथ ने खुद ये रणनीति तैयार की है। इसमें दूसरे राज्यों में कांग्रेस और कांग्रेस के समर्थन वाली सरकारों से सहयोग लेने की तैयारी की है।

पढ़ें ये खास खबर- कमलनाथ के काफिले पर पथराव, प्रदर्शनकारियों ने किया उग्र विरोध, कांग्रेस ने बताया प्रायोजित


अपनी अपनी सीमा संभालेंगे पड़ोसी राज्य

कांग्रेस की रणनीति के तहत महाराष्ट सीमा से लगी प्रदेश की विधानसभा सीटों पर शिवसेना को प्रचार की कमान सौंपी गई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री नेपानगर सीट पर कांग्रेस की जीत का मोर्चा संभालेंगे। तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ सीमा से लगी विधानसभा सीटों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है।

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन ने किया कंगाल : घर चलाने के लिए राजधानी वासी ही ले चुके हैं 12000 करोड़ कर्ज


इन सीटों पड़ोसी करेंगे प्रचार

प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से 11 सीटें ऐसी हैं, जो मध्य प्रदेश से लगे पड़ोसी राज्यों की सीमा से जुड़ी हुई हैं। इनमें मुरैना की सुमावली और अंबाह सीट, दतिया की भांडेर सीट, शिवपुरी की करेरा और पोहरी, गुना की बमोरी, अशोकनगर की मुंगावली, अनूपपुर की अनूपपुर सीट, आगर मालवा की आगर सीट, बुरहानपुर की नेपानगर सीट और मंदसौर की सुवासरा सीट शामिल है। यही कारण है कांग्रेस पार्टी ने अब कांग्रेस शासित राज्यों के नेताओं या कहें मुख्यमंत्रियों की मदद लेना शुरू कर दिया है।

पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : रेप ही नहीं बुजुर्गों से अत्याचार के मामले में भी देशभर में नंबर-1 है मध्य प्रदेश


इसलिए कमलनाथ ने सौंपी पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदारी

बुरहानपुर की नेपानगर सीट महाराष्ट्र सीमा से लगी हुई है। यहां मराठी भाषियों की संख्या अधिक है। ऐसे में कांग्रेस यहां प्रचार के लिए उद्धव ठाकरे सरकार और शिवसेना की मदद लेगी। वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य से लगी अनूपपुर विधानसभा सीट पर जीत के लिए नेपानगर और अनूपपुर दोनों सीटों को दोबारा हासिल करने के लिए भूपेश बघेल को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, राजस्थान सीमा से लगे सुमावली, पोहरी, बमोरी, आगर और सुवासरा सीट पर अशोक गहलोत चुनावी कमान संभालेंगे। साथ ही, ग्वालियर चंबल इलाके वाली उत्तर प्रदेश से लगी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने सचिन पायलट को प्रचार की कमान सौंपी है। बता दें कि, पायलेट की जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में गुर्जर वोटों की संख्या अधिक है। ऐसे में कमलनाथ का मानना है कि, सचिन पायलट के यहां मैदान में खड़े होने से पार्टी को फायदा मिलेगा।

पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : दलित बच्चियों से रेप के मामले में नंबर-1 है ये राज्य, छेड़छाड़ में भी अव्वल

राजस्थान को सौंपी इन सीटों की कमान

-ग्वालियर-चंबल राजस्थान से

उत्तर प्रदेश को सौंपी इन सीटों की कमान

-अशोकनगर की मुंगावली उत्तर प्रदेश से


छत्तीसगढ़ को सौंपी इस सीट की कमान

-अनूपपुर की छत्तीसगढ़ से


महाराष्ट्र को सौंपी इस सीट की कमान

-बुरहानपुर की नेपानगर महाराष्ट्र से

Story Loader