10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के बड़े नेता पर पत्नी ने लगाए रेप के आरोप,सरकार पहुंच गई सुप्रीम कोर्ट

Umang Singhar wife rape case मध्यप्रदेश के एक बड़े नेता पत्नी के साथ दुष्कर्म केस में फंस गए हैं।

2 min read
Google source verification
State government filed petition in Umang Singhar's wife rape case

State government filed petition in Umang Singhar's wife rape case

Umang Singhar wife rape case मध्यप्रदेश के एक बड़े नेता पत्नी के साथ दुष्कर्म केस में फंस गए हैं। विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ यह दिक्कत आई है। पत्नी के साथ दुष्कर्म मामले में राज्य सरकार ने एमपी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। सरकार ने इस केस में उमंग सिंघार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर दी है। इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। नेता प्रतिपक्ष पर कई शादियां करने के आरोप लगे हैं। इनमें से एक पत्नी भी उमंग सिंघार की महिला मित्र और कथित तौर पर दूसरी पत्नी की मौत के केस में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर चुकी हैं। उन्होंने उमंग सिंघार पर कथित दूसरी पत्नी की मौत को हत्या बताते हुए इस केस की गहराई से जांच की मांग की है।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि उमंग सिंघार ने अपने रिश्तेदार तत्कालीन आईपीएस अधिकारी की मदद से इसे आत्महत्या का केस बता दिया था। एसएलपी में पति उमंग सिंघार की महिला मित्र की मौत के केस की फिर से जांच कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:एमपी के नेता प्रतिपक्ष पर महिलाओं का शोषण करने के आरोप, पत्नी ने भी खोला मोर्चा, प्रदेशाध्यक्ष ने किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: एमपी में सरकारी अमले को बड़ी सौगात, फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 अक्टूबर 2024 से हुआ लागू

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के घर पर 16 मई, 2021 को महिला मित्र का शव मिला था। FIR दर्ज होने के 5 दिन बाद ही यह केस क्लोज कर दिया गया था। याचिकाकर्ता ने अपनी एसएलपी में पति द्वारा खुद को भी प्रताड़ित करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

इससे पहले पीड़िता पत्नी ने अपने पति उमंग सिंघार के खिलाफ 2022 में रेप का केस भी दर्ज कराया था। बाद में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने धार के नौगांव थाने में दर्ज इस केस को रद्द कर दिया था। रेप की एफआइआर रद्द होने से सिंघार को खासी राहत मिल गई थी लेकिन यह मुसीबत दोबारा खड़ी हो गई है। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा दी है।