8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटौदी खानदान की 15 हजार करोड़ की संपत्ति पर सरकार करेगी कब्जा! सैफ अली खान है अंतिम नवाब

Saif Ali Khan Property : एमपी हाई कोर्ट ने 2015 से चल रहा स्टे हटाया, सैफ अली खान-शर्मिला टैगोर ने नहीं किया कोई दावा, अब एमपी सरकार कराएगी सर्वे

2 min read
Google source verification
saif ali property Dispute

Saif Ali Khan Property: भोपाल में पटौदी खानदान की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जल्द ही सरकारी कब्जे में आ सकती है। शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत ये संपत्ति सरकार ले सकती है। दरअसल हाई कोर्ट ने इस संपत्ति पर 2015 से लगा स्टे हटा दिया है। यह संपत्ति ऐसे में शत्रु संपत्ति मानी जा रही है। क्योंकि नवाब हमीदुल्लाह की बड़ी बेटी आबिदा पाकिस्तान चली गई थीं। नवाब परिवार के वंशज सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर समेत इस संपत्ति पर दावा कर रहे हैं।

इसलिए स्टे हटा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शत्रु संपत्ति के मामले में एक्टर सैफ अली खान, उनकी मां शर्मिला टैगोर, बहनें सोहा और सबा अली खान के साथ ही पटौदी की बहन सबीहा सुल्तान को निर्देश दिया है कि वे शत्रु संपत्ति मामले में अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष रखें। लेकिन किसी ने भी समय सीमा में पक्ष नहीं रखा। कोर्ट के आदेश के बाद अब इस मामले का हल हो गया है और इस संपत्ति से स्टे हटा लिया गया है।

ये भी पढ़ें: सैफ अलीखान अस्पताल में भर्ती, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं भोपाली नवाब

ये भी पढ़ें: खो गया है मेरा तोता, सीताराम भी बोलता है, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम, Watch Video

कोर्ट ने दिया था 30 दिन का समय

जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकल पीठ ने परिवार को 30 दिन में अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। लेकिन पटौदी परिवार ने तय समय में अपना पक्ष नहीं रखा और ना ही कोई दावा पेश किया। अब ये अवधि समाप्त हो चुकी है। कोर्ट के इस कदम के बाद अब पटौदी परिवार इस आदेश को डिवीजन बेंच में चुनौती दे सकता है।

अब सरकार कराएगी सर्वे

सरकार अब इस संपत्ति का सर्वे कराएगी। कानूनी प्रक्रिया फॉलो करते हुए सरकार इसे अपने कब्जे में ले सकती है। बता दें कि इससे पहले 2015 में भी सरकार ने इस संपत्ति को सरकारी घोषित किया था।

ये भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शादी का न्यौता, शिवराज सिंह बोले- बेटे की शादी में आना ही है

ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: 48 घंटे बाद कड़ाके की सर्दी, IMD ने जारी किया ठंड और शीतलहर का अलर्ट