19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक भर्ती के लिए आ गया सख्त नियम, न मानने वालों पर होगी कार्रवाई

अब से किसी भी निजी स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के समय पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Strict rules for teacher recruitment

निजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ बढ़ते छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बड़ा एक्शन लिया गया है। गुरूवार को बाल आयोग और भोपाल प्रशासन की टीम की बैठक हुई। इस बैठक में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला लिया गया है। अब से किसी भी निजी स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के समय पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

ये भी पढें - एमपी में आईटी की बड़ी रेड, जंगल से 52 किलो सोना जब्त

बाल आयोग के सदस्य अनुराग पांडे ने बताया कि, निजी स्कूलों में टीचर भर्ती के दौरान पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। निजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गुड टच और बैड टच की भी जानकारी दी जाए।

ये भी पढें -बातचीत बेअसर, आमरण अनशन पर बैठे दो MPPSC अभ्यर्थी, प्रदर्शन जारी

1098 हेल्पलाइन नंबर

अनुराग पांडे ने बताया कि, पुलिस वेरिफिकेशन के आलावा सभी निजी स्कूलों में 1098 हेल्पलाइन नंबर हस्पा करना भी अनिवार्य है। इसका उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर भी प्रशासन सख्त एक्शन लेगी।