1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बड़ा बदलाव, राजधानी के लिए सभी सब डिवीजनल ऑफिसरों से सुझाव मांगे

Suggestions sought from all sub-divisional officers for change in capital in MP

less than 1 minute read
Google source verification
Suggestions sought from all sub-divisional officers for change in capital in MP

Suggestions sought from all sub-divisional officers for change in capital in MP

मध्यप्रदेश में प्रशासकीय बदलाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रदेश में नए जिले बनाने की लगातार उठ रही मांग के बाद परिसीमन आयोग का गठन कर दिया गया है। कई शहरों को तहसीलें बनाने की भी मांग लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश की राजधानी के स्वरूप में भी परिवर्तन किया जा रहा है। राजधानी भोपाल में नई तहसीलें बनाई जा रहीं हैं। इसके लिए सभी सब डिवीजनल ऑफिसरों से सुझाव भी मांगे गए हैं।

भोपाल में 4 नई तहसीलें बनाई जा रहीं हैं। अभी आधिकारिक रूप से तीन तहसीलों कोलार, हुजूर और बैरसिया के अलावा अन्य सभी तहसीलों का कामकाज अस्थाई रूप से चल रहा है। कामकाज में आ रही दिक्कतों के कारण तहसीलों के प्रस्ताव नए सिरे से बनाए गए हैं। इनमें उपयोगी सलाह या संशोधन के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों के सुझाव मांगे गए हैं।

यह भी पढ़ें : एमपी के बड़े अफसर को ड्राइवरों ने हटवा दिया, सरकार ने कलेक्टर बनाया तो फिर मच गया बवाल

भोपाल में नई तहसीलों के गठन के बाद सभी 7 तहसीलों में विधिवत रूप से कामकाज चालू हो जाएगा। इससे जहां कुछ तहसीलों के लंबित राजस्व प्रकरण कम हो जाएंगे वहीं आमजनों की सुविधा भी बढ़ जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार हुजूर और कोलार तहसीलों में व्यापक बदलाव होगा। इन दोनों तहसीलों के अनेक गांव प्रस्तावित नई तहसीलों में शामिल होंगे। नई तहसीलों में संत हिरदाराम नगर, टीटी नगर, शहर और एमपी नगर तहसील प्रस्तावित हैं।