script15 हजार जगहों पर सड़कें बनाने का बड़ा प्लान, बारिश के पहले शुरु होगा सर्वे | Survey will be done to build roads at 15 thousand places in MP | Patrika News
भोपाल

15 हजार जगहों पर सड़कें बनाने का बड़ा प्लान, बारिश के पहले शुरु होगा सर्वे

Roads- केंद्र और राज्य सरकार गांव-गांव में सड़कें बनाने पर फोकस कर रहीं हैं। इसके लिए एमपी में बड़ा प्लान बनाया गया है।

भोपालMay 31, 2025 / 09:00 pm

deepak deewan

31 thousand km of new roads will be built in MP in 22 thousand crores

Roads in MP- (image-source-ANI)

Roads- केंद्र और राज्य सरकार गांव-गांव में सड़कें बनाने पर फोकस कर रहीं हैं। इसके लिए एमपी में बड़ा प्लान बनाया गया है। प्रदेश की संपर्क विहीन जगहों पर भी केंद्र और राज्य की योजनाओं से सड़कें बनाई जाएंगी। ग्रामीण इलाकों की 15 हजार से ज्यादा ऐसी बसाहटें हैं जोकि बारिश के मौसम में मुख्य सड़क मार्गों से कट जाती हैं। करीब 4 से 5 माह तक यहां के लोगों को नदी, नाले आदि पार करके आना जाना करना पड़ता है। ऐसी जगहों में केंद्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के माध्यम से बारहमासी सड़क बनाने का काम किया जाएगा। ऐसी संपर्क विहीन बसाहटों को सड़क से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इसके लिए प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने जिला पंचायत सीईओ और संभागायुक्तों से रिपोर्ट मांगी है।

प्रदेश में ऐसी करीब 15055 ग्रामीण बसाहटों को चिह्नित किया

ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को भी इसके लिए सक्रिय किया गया है। विभाग के सीईओ को बारिश के पूर्व सर्वे का काम करने के लिए कहा गया है। प्रदेश में ऐसी करीब 15055 ग्रामीण बसाहटों को चिह्नित किया है। राज्य शासन द्वारा ऐसी जगहों को संपर्क युक्त बनाने के लिए प्लान तैयार किए जाएंगे। इसके लिए पीएम ग्राम सड़क योजना, पीएम जनमन योजना, सीएम ग्राम सड़क योजना, सुदूर सड़क योजना के माध्यम से काम कराए जा सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / 15 हजार जगहों पर सड़कें बनाने का बड़ा प्लान, बारिश के पहले शुरु होगा सर्वे

ट्रेंडिंग वीडियो