11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को पीटते हुए IPS का वीडियो हुआ था वायरल, अब आया नया फैसला

स्पेशल डीजी के पद पर रहते हुए वायरल हुआ था आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी से मारपीट करते वीडियो...

2 min read
Google source verification
ips_purshottam.jpg

भोपाल. करीब दो साल पहले पत्नी को पीटते हुए एक आईपीएस ऑफीसर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद IPS अधिकारी पर गाज भी गिरी थी और उन्हें निलंबित कर दिया गया था। लेकिन करीब दो साल बाद अब इस मामले में नया मोड़ आया है और निलंबित आईपीएस ऑफीसर का निलंबन खत्म कर दिया गया है। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने ऑफीसर का निलंबन समाप्त कर दिया है।

IPS का निलंबन खत्म
भोपाल में पत्नी से मारपीट के आरोप में लंबे समय से निलंबित चल रहे मप्र कैडर के आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) से राहत मिली है। कैट ने पुरुषोत्तम शर्मा का निलंबन समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। डीजी रैंक के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा करीब डेढ़ साल से निलंबित चल रहे थे। वो1986 बैच के IPS अफसर हैं। उन्हें पत्नी से मारपीट के मामले में राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था और इसके बाद उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के आदेश को कैट में चुनौती दी थी। जहां से उन्हें अब राहत मिल गई है।

यह भी पढ़ें- पति की गैरमौजूदगी में पत्नी हुई गर्भवती, उठे सवाल तो खुला बड़ा राज


क्या था मामला...
बता दें कि आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा सितंबर 2020 में लोक अभियोजन के स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ थे। इसी दौरान उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। पत्नी का आरोप है कि आईपीएस शर्मा का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। उसके बाद भड़के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी की घर में पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में ये भी नजर आ रहा था कि पत्नी ने बचाव में पुरुषोत्तम शर्मा पर कैंची से वार किया । मामले में पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे ने इसकी शिकायत सीएम और गृह मंत्री से की थी और पिता के ऊपर कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को निलंबित कर दिया गया था।