30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2022: भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, CM और प्रदेश अध्यक्ष बोले- ‘चक दे इंडिया’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है।

2 min read
Google source verification
T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, CM और प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'चक दे इंडिया'

भोपाल. टी-20 वर्ल्डकप 2022 के अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए हर भारतीय की दिवाली का उत्साह डबल कर दिया है। टीम इंडिया की जीत से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का लहर है। लोगों की खुशी का आलम ये है कि, दिवाली से एक पहले ही लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है।


सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई

भारतीय टीम की जीत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए विराट कोहली और उनकी टीम को बधाई दी। सीएम द्वारा अंग्रेजी में ट्वीट किया गया, जिसका हिंदी में अनुवाद है। 'क्या शानदार जीत है! वाहवाह! बिल्कुल नाखून काटने वाला! इस मैच की जीत पर भारतीय टीम को बधाई। बहुत बढ़िया विराट कोहली, शानदार मैच का विजयी प्रदर्शन! पूरी टीम द्वारा किया गया ओवरऑल शानदार प्रयास।'

यह भी पढ़ें- भारत - पाकिस्तान टी-20 विश्व कप : कचहरी वाले बाबा की दरगाह पर मुस्लिम भाइयों ने की भारत की जीत की दुआ


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'चक दे इंडिया'

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चक दे इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्वकप 2022 के #INDvPAK रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर शानदार विजय हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई।'

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : मध्य प्रदेश के इन शहरों में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध, आदेश जारी


कोहली चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हीरो रहे विराट कोहली ने तूफानी प्रदर्शन पारी खेली। उन्होंने 82 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के साथ 113 रन की साझेदारी की। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें- कुछ खास बनाएं इस बार दिवाली, लोकल सामान खरीदें तो न करें मोलभाव

चुनावी रंजिश के विवाद में महिला की मौत - See Video