27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टप्पू सेना ने मचाया धमाल, देर रात तक उमड़ा लोगों का हुजूम

Tapu Sena in MP: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टप्पू सेना ने भोपाल में दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, देर रात तक उमड़ा रहा लोगों का हुजूम।

2 min read
Google source verification
Tapu Sena in MP

Tapu Sena in MP: एमपी की राजधानी भोपाल में धमाल मचाती तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टप्पू सेना...

Tapu Sena in MP: सुंदरवन गार्डन लालघाटी में आयोजित सिंधी मेले में रविवार को लोगों की भारी भीड़ रही। मेले के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka ootah chashmah) की टप्पू सेना (Tapu Sena) ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, वहीं सिम्फोनी बैंड के कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। देर रात तक लोगों का हुजूम उमड़ा रहा।

सिंधी मेला समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रिका मीडिया पार्टनर के तौर पर शामिल हुआ। मेले में दूसरे दिन कार्यक्रमों की शुरुआत भगवान झूलेलाल की आरती के साथ हुई। इस दो दिवसीय मेले में सिंधी सभ्यता, सुहिनी सभ्यता और सिंधी संस्कृति की झलक दिखी। समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी, महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया कि महामंडलेश्वर साधुजी महाराज, विधायक भगवानदास सबनानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

तारक मेहता की टीम के साथ किया एंजॉय

कार्यक्रम में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टप्पू सेना भी खास आकर्षण का केंद्र रही। नीतीश भुलानी (टप्पू), धमित शाह (गोली) और समय शाह (गोगी) के मंच पर आते ही पूरा सुंदरवन गार्डन उत्साह से भर उठा। हज़ारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया।

टप्पू सेना ने सिंधी गानों पर जमकर डांस किया और सभी ने खूब आनंद लिया। इन कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी लोगों की होड़ लगी रही। इस पारिवारिक सिंधी मेले में टीवी कलाकार कृष्णा भट्ट ने भी अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया और उनका मनोरंजन किया।

गीतों पर भाव विभोर हुए श्रोता

सिंधी मेले में सिम्फोनी बैंड के लोकप्रिय गीत ’’बेडो त मुहिजे लाल जो’’ आसा सिंधी आहियू माडू’’ और ’’सिंधी अबाडी बोली’’ ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद, ’’धूम पिचक’’, ’’आना मेरी गली’’, ’’कभी आना तू मेरी गली’’ और ’’अब ना जा’’ जैसे सुपरहिट गानों ने माहौल में और जोश भर दिया।

ये भी पढ़ें: खाद्य विभाग ने किया Inspection, जांच के लिए भेजे 6 नमूने, MANIT में फूड पॉइजनिंग का मामला

ये भी पढ़ें: खुशखबरी, एमपी के महू से नई दिल्ली के लिए शुरू हुई सुपर फास्ट ट्रेन, सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी