
Telangana Assembly election: मध्यप्रदेश भाजपा के 22 दिग्गज तेलंगाना में भरेंगे हुंकार, सामने आए नाम
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान संपन्न होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में 30 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने देशभर के स्टार प्रचारकों कीलिस्ट में मध्य प्रदेश भाजपा के 22 नेताओं को तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों समेत संगठन के कई पदाधिकारी तेलंगाना में प्रचार करने पहुंचेंगे।
भाजपा की ओर से तेलगांना चुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद केपी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री मोहन यादव, यशपाल सिंह सिसोदिया, कमल पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा जसपाल सिंह चावड़ा, शैलेंद्र बरुआ, आशुतोष तिवारी, विधायक शरदेंदु तिवारी, गौरव रणदिवे, मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जीतू जिराती, मुकेश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, बंशीलाल गुर्जर, गजेंद्र सिंह पटेल, राजेंद्र शुक्ल, रमेश मंदोला का भी नाम शामिल है।
3 दिसंबर को एक सात होगी मतगणना
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब तेलंगाना विधानसभा 2023 के लिए 30 नवंबर को मतदान होने हैं। राज्य में चुनाव के बाद ही तीन दिन बाद यानी 3 दिसंबर 2023 को विधानसभा चुनाव हुए सभी राज्यों को मतगणना की जाएगी।
पिछले चुनाव में 119 में से भाजपा को मिली थी सिर्फ 1 सीट
119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना राज्य में सरकार बनाने के लिए 60 सीटों की जरूरत होती है। 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां बीआएस ने 88 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। कांग्रेस को 19, एआईएआईएम को 7, टीडीपी को दो और बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिल सकी थी।
किस पार्टी ने कितनी सीटों पर उतारे उम्मीदवार ?
गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति सभी 119 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 118 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि भाजपा ने 111 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। बीजेपी की गठबंधन सहयोगी जन सेना पार्टी 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएआईएम ने राज्य की 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
Published on:
20 Nov 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
