
भोपाल. राजधानी में पदस्थ महिला डीएसपी और हेडक्वार्टर एसपी रामजी श्रीवास्तव पर मारपीट का आरोप लगाने वाले सिपाही के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है।
आरक्षक के खिलाफ महिला पुलिस अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि आरोपी आरक्षक ने नहाते हुए वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपी आरक्षक भूपेंद्र सिंह ने अधिकारी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की है और 5 लाख की डिमांड भी की है। महिला डीएसपी की शिकायत के बाद थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है।
बाताया जा रहा है महिला अधिकारी जब नहा रही थी तब आरोपी ने बाथरूम के दरवाजे के नीचे मोबाइल कैमरा लगाकर वीडियो बनाया। अचानक मोबाइल कैमरे की क्लिक की आवाज से शक हुआ तो दरवाजा खोला और भूपेंद्र सिंह भागता हुआ दिखा। शिकायत के मुताबिक यह घटना 22 सितम्बर की है उसके बाद 26 सितंबर को 11 बजे भूपेंद सिंह महिला अधिकारी के आवास पर पहुंचा और आरोपी मे पांच लाख रुपए की मांग की, रुपये नहीं देने पर बाथरूम का वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी थी।
पहले थाने पहुंचा था आरक्षक
इस मामले की शुरूआत आरक्षक भपेंद्र सिंह के शिकायती आवेदन से हुई थी जब हबीबगंज थाने में एसपी मुख्यालय रामजी श्रीवास्तव और उक्त महिला अधिकारी के खिलाफ शिकायत की। उसके बाद महिला डीएसपी ने साइबर थाने में आरक्षक के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करा दी है। अब मामला दर्ज होने के बाद आरोपी आरक्षक फरार हो गया है।
Published on:
29 Sept 2021 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
