3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Kashmir Files पर बड़ा फैसला, सरकार ने किया टैक्स फ्री

The Kashmir Files पर मध्य प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी यह जानकारी

2 min read
Google source verification
tax_free.jpg

भोपाल. 90 के दशक में कश्मीर में हिंदुओं पर हुए जुल्मों को दर्शाती बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी दी है। बता दें कि भोपाल के ही रहने वाले विवेक अग्निहोत्री ने ही द कश्मीर फाइल्स फिल्म का निर्देशन किया है।

मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट कर द कश्मीर फाइल्स फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की जानकारी दी। सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा- "द कश्मीर फाइल्स फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाली कहानी है। इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना होगा इसलिए हमने इसे मध्य प्रदेश राज्य में कर-मुक्त करने का निर्णय लिया है"।

यह भी पढ़ें- मॉडल बनने के लालच में पति को दिया तलाक, गंवाए 5 लाख


फिल्म में कश्मीरी पंडितों के बेघर होने की कहानी
अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और छाई हुई है। देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश में भी बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। फिल्म में 90 को दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने की कहानी को दर्शाया गया है। वैसे तो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कई फिल्में अब तक आ चुकी हैं लेकिन अब एक ऐसी फिल्म आई है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से भागने के लिए मजबूर कर दिया था। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े कलाकार हैं।

यह भी पढ़ें-मां की आंखों के सामने बेटे की हत्या, प्रेमिका के परिजन ने घेरकर चाकू से किया हमला