31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल आ रहे हैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, IAS नियाज खान से मांगा मिलने का समय

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं दिनांक 25 मार्च 2022 को भोपाल आ रहा हूं। कृपया मुझे एक अपॉइंटमेंट दें, ताकि...।

2 min read
Google source verification
News

भोपाल आ रहे हैं 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, IAS नियाज खान से मांगा मिलने का समय

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं दिनांक 25 मार्च 2022 को भोपाल आ रहा हूं। कृपया मुझे एक अपॉइंटमेंट दें, ताकि हम मिलकर अपने आइडियाज एक्सचेंज कर सकें। हम देखेंगे, क्या आप की किस प्रकार से मदद कर सकते हैं और आप अपनी पुस्तक की रॉयल्टी से और एक आईएएस ऑफिसर होने की पावर से इसके लिए कितनी मदद कर सकते हैं?

IAS नियाज खान की विवेक अग्निहोत्री से अपील

बता दें कि, अपने ट्वीट में आईएएस नियाज अहमद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ से ज्यादा हो गई है। यह बहुत अच्छी बात है की जनता ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं को इतना सम्मान दिया है। मैं फिल्म के प्रोड्यूसर से निवेदन करता हूं कि, वो इस फिल्म की कमाई को ब्राह्मण बच्चों की पढ़ाई और कश्मीर में उनके घरों की मरम्मत पर खर्च करें।'

यह भी पढ़ें- इस बार इंदौर में नहीं निकलेगी ये गेर, प्रशासन और प्रबंधन में नहीं बैठा तालमेल, समने आई वजह


IAS नियाज खान की ओवैसी से अपील

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज खान ने इस मामले में ओवैसी से मदद मांगी है। उन्होंने अंग्रेजी में ट्वी करते हुए लिखा है, जिसका अनुवाद ये है- 'ओवैसी जी इस मुद्दे पर चुप हैं। कृपया केवल चुनाव के दौरान ही नहीं, मानवीय मुद्दों पर बोलें। हमें हिंदू भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक मजबूत देश बनाना है। अरब हमारा मॉडल नहीं है, भारत हमारा मॉडल है और यह भूमि हमारी मातृभूमि है।


भाजपा विधायक का नियाज खान पर हमला

मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ आईएएस नियाज खान की ओर से उस फिल्म पर टिप्पणी की है, जिसे सरकार ने जनता के लिए संदेशात्मक मानते हुए टैक्स फ्री किया है। उनकी टिप्पणी पर विवाद की स्थिति इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि, वो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि, अगर नियाज खान को राजनीति करनी है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। फिर उनके बयानों पर आपत्ति नहीं रहेगी, बल्कि उनके सवालों का जवाब दिया जाएगा।

महाकाल मंदिर परिसर में किन्नरों का डर्टी डांस, देखें Video