
corona virus
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का खतरनाक रूप लेता जा रहा है। कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या ने 5 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है, आश्चर्य की बात तो यह है कि अब कोरोना से लोगों की मौत भी होने लगी है, पिछले 24 घंटे में एमपी में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे पहले भी चार पांच लोगों की मौत दिसंबर और जनवरी माह की शुरूआत में कोरोना से हो चुकी है, ऐसे में मौत का आंकड़ा भी बढऩे लगा है, ऐसे में अब बेहद जरूरी है कि लापरवाही नहीं बरतें और संक्रमित होने से बचने के लिए सभी जतन शुरू कर दें।
जानिए कब आएगी पीक
जानकारी के लिए बता दें IIT कानपुर के पद्मश्री प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में प्रदेश में कोरोना केस तेजी से बढ़ेंगे। यह संख्या 25 से 30 जनवरी के बीच 19 से 20 हजार हो जाएगी। कोरोना का पीक 1 फरवरी को आ जाएगा। प्रदेश में एक दिन में अधिकतम 38 हजार केस आ सकते हैं। उनका कहना है कि लगातार बढ़ते मरीजों के कारण चेन नहीं टूट पाएगी, जिसका असर मार्च तक झेलना पड़ सकता है।
प्रो. अग्रवाल ने इस संबंध में राज्य सरकार को स्टडी रिपोर्ट दी है। सरकार कोरोना की जंग लड़ने के लिए इस रिपोर्ट के आधार पर ही तैयारी कर रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर 5 दिसंबर को आपात बैठक बुलाई थी। इसमें प्रो. अग्रवाल की रिपोर्ट के आधार पर तैयारी रखने के निर्देश अफसरों को दिए गए थे। हालांकि, सीएम ने यह भी कहा कि घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह संभव है कि प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी। आवश्यकतानुसार अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में बेड कैपेसिटी बढ़ाएं।
24 घंटे में इन जिलों में भी हुए संक्रमित
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमित लोगों के आकड़े चिंताजनक हैं, इंदौर में 618, भोपाल 347, ग्वालियर 111, जबलपुर में 96, उज्जैन में 65, विदिशा 39, सागर 36, रतलाम 24, दमोह 23, सिंगरोली 18, शहडोल 17, दतिया 16, खंडवा 16, मुरैना 16, धार 15, बैतूज 12, बुरहानपुर 9, छिंदवाड़ा 9, खरगौन 8, रीवा 8, शिवपुरी 8, नरसिंहपुर 7, सिवनी 6, उमरिया 6, गुना 5, सतना 5, झाबुआ 4, राजगढ़ 4, श्योपुर 4, बड़वानी 3, होशंगाबाद 3, नीमच 3, मंदसौर 2, अनुपपुर 2, सीहोर 2, शाजापुर, बालाघाट, अलीराजपुर, अशोकनगर में एक-एक नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन आंकड़ों को देखकर साफ नजर आ रहा है कि एमपी में शायद ही कोई ऐसा जिला बचा हो, जहां संक्रमण नहीं पहुंचा हो, इसलिए अब सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
इंदौर- भोपाल और जबलपुर में कोरोना से मौत
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक भोपाल और एक जबलपुर से है। इससे चंद दिन पहले ही दिसंबर और जनवरी माह में इंदौर से करीब चार ओर भोपाल में एक मौत दर्ज हुई थी, इस प्रकार हालही कोरोना से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा भी 7 हो गया है। वहीं अभी तक एमपी में कोरोना से करीब 10536 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published on:
09 Jan 2022 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
