28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

150 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, नए सिस्टम को मिली मंजूरी

350 किमी ट्रैक पर ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली को मिली मंजूरी, बीना से खंडवा तक 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेंगी ट्रेन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 10, 2022

train.png

खंडवा। मध्यप्रदेश में अब सभी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें जो 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है उनकी स्पीड और बढ़ जाएगी। नए सिस्टम से अब यही ट्रेनें 150 किमी की रफ्तार से दौड़ने लगेंगी। रेलवे ने इस नए सिस्टम को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब ट्रेनों में समय कम लगेगा।

बीना से भोपाल होकर खंडवा तक 150 किमी रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके लिए भोपाल रेल मंडल के ट्रैक पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल प्रणाली लगाकर ट्रेन की गति बढ़ाने की तैयारी है। यह ऐसी प्रणाली है, जिसमें ट्रेन कम फासले पर एक के पीछे-एक चलती रहती हैं और जल्द ही अपनी दूरी तय कर लेती हैं। अभी एलएचबी कोच से चलने वाली जो मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ रही हैं, वह इस प्रणाली के काम करने के बाद 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकेंगी। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के मुताबिक इससे यात्रियों को फायदा होगा, वह कम समय में अपने स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

रेलवे ने मंडल के लिए दी मंजूरी

नई दिल्ली-चेन्नई रेलमार्ग भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरता है। इस मार्ग पर भोपाल के रास्ते बीना से खंडवा के बीच पश्चिम मध्य रेलवे ने ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल प्रणाली के विस्तार को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद सिग्नल लगाने की प्रक्रिया चल रही है। कुछ कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। अभी यह प्रणाली कुछ रेलमार्गों पर सीमित रेलखंडों में ही काम कर रही है। 2025 के अंत सभी रेलमार्गों पर यह प्रणाली काम करने लगेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों में यह प्रणाली पहले से काम कर रही है। ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल प्रणाली में जैसे-जैसे ट्रेन आगे बढ़ती हैं, सिग्नल पीछे की ट्रेन के ड्राइवर को संकेत देने लगते हैं।

यह भी पढ़ेंः

इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में आई देशी कलाकारों की फिल्में
अमिताभ की जगह ले सकते हैं आशुतोष राणा, अपनी आवाज में सुनाएंगे इतिहास
महल से पैदल घूमने निकली सिंधिया राजघराने की बहू, लोगों के साथ ली सेल्फी
महाआर्यमन सिंधिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्रिकेट एसोसिएशन में भी बढ़ेगा दखल
मुख्यमंत्री के तीखे तेवर, अब सीधी में 3 अधिकारी सस्पेंड