
पुल बोगदा पर शुरू हुआ मेट्रो स्टेशन का काम, इसलिए 9 अगस्त तक बंद रहेंगे ये 3 रूट।
Bhopal News: राजधानी भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना के तहत अब पुल बोगदा के पास मेट्रो स्टेशन बनाया जाना है। ऐसे में आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोगदा पुल की ओर आने वाले तीन रास्ते बंद किए जा रहे हैं। ये रास्ते 14 जुलाई 2024 रविवार से 9 अगस्त 2024 तक पूरी तरह बंद रहेंगे। ऐसे में आमजन की सुविधा के तहत इन रास्तों से गुजरने वाले ट्रैफिक का रूट डायवर्ट किया गया है। जानें इस दौरान अगर आपको इस रूट से जाना है तो आप किस रूट से तय करना होगा सफर…
मेट्रो स्टेशन तैयार कर रही कंपनी ने भोपाल ट्रैफिक पुलिस को जानकारी दी है कि 14 जुलाई से 9 अगस्त तक पुल बोगदा के आसपास के तीन रूट बंद रहेंगे। सुरक्षित यातायात के तहत निर्माण कार्य के दौरान ये व्यवस्था बनी रहेगी।
1 - मैदा मिल रोड से जिंसी धर्म कांटा होकर भारत टाकीज की ओर आवाजाही करने वाले वाहन मैदा मिल रोड, स्लाटर हाउस, जिंसी धर्म कांटा, जिंसी पुलिस चौकी, नीम वाली सड़क से शिव मंदिर, पुल पातरा से भारत टाकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
2- इसी प्रकार भारत टाकीज से मैदा मिल रोड की ओर आने और जाने के लिए भारत टाकीज, पुल पातरा, शिव मंदिर, नीम वाली सड़क, जिंसी पुलिस चौकी, जिंसी धर्म कांटा, स्लाटर हाउस होकर मैदा मिल की ओर आवाजाही कर सकेंगे।
ये भी पढे़ं:
Updated on:
14 Jul 2024 03:57 pm
Published on:
14 Jul 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
