28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 3 संकेतों से जानिए आपका अच्छा समय आने वाला है या बुरा

संकेतों को पहचानकर आने वाली मुसीबतों से बचा जा सकता है....

2 min read
Google source verification
1_5ba5e253e645f.jpg

these 3 signs show your good or bad time

भोपाल। जीवन में कई बार देखा जाता है कि भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से ही संकेत मिल जाते हैं। हिंदू धर्म में संकेतों का अलग महत्व है। कई बार अगर ध्यान दिया जाए इन संकेतों को पहचानकर आने वाली मुसीबतों से बचा जा सकता है। कई बार ये संकेत अशुभ हो सकते हैं और कई बार शुभ भी हो सकते हैं।

शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा के मुताबिक ज्योतिष व शकुन शास्त्र में जीवों से जुड़े ऐसे कई संकेतों को लिखा गया है जो मनुष्य को आने वाली परेशानियों से सावधान करने का संकेत देते हैं। इन सपनों पर कुछ लोग विश्वास करते हैं लेकिन कुछ लोग नहीं करते है। आज आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताया जाएगा जो आपको पहले से संकेत देते हैं कि आप आने वाले दिनों में किसी संकट में घिरने वाले हैं या फिर जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।

हिंदू धर्म में मान्यता है कि यदि बिल्ली रास्ता काट जाए, तो रुक जाना चाहिए। इससे बनता कार्य बिगड़ जाता है। यह इशारा भी होता है कि यदि आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो न जाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है।

- यदि घर के भीतर छुछुंदर घूमती है, तो यह संकेत है कि धन में वृद्वि होने वाली है। अगर घर के बाहर से कोई हाथी निकल रहा हो और भवन के द्वार की ओर मुंह करके अपनी सूंड उठाए, तो यह मंगल होने का संकेत है। यह इस बात का है कि आपकी तरक्की होगी और नई ऊंचाइयां छुएंगे।

- हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा प्राप्त है। पुराणों में भी ये बात लिखी गई है गाय के भीतर तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। कहा जाता है कि अगर आपके घर के दरवाजे पर गाय आकर जोर-जोर से रंभाती है, तो यह संकेत है कि कोई सुखद समाचार मिलने वाला है। यह धन लाभ व सुख में वृद्धि का भी होता है। यदि रास्ते में गाय मूत्र विसर्जन करती दिखाई दे, तो यह संकेत है कि आने वाली विपत्ति टल गई है।