28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक से तिजोरी ले उड़े बदमाश, खोलते ही उड़ जाएंगे होश

हाई सिक्योरिटी जोन के बैंक में सेंध...70 किलो वजनी तिजोरी उठाकर साथ ले गए बदमाश...

2 min read
Google source verification
bhopal.jpg

भोपाल. जिस वजनी तिजोरी को चोर बैंक से उड़ाकर ले गए हैं उसे खोलते ही बदमाशों के होश उड़ जाएंगे। दरअसल तिजोरी खाली है, न तो उसमें कैश है और न ही जेवरात हैं। मामला भोपाल के सिक्योरिटी जोन मालवीय नगर की है जहां बदमाशों ने धावा बोला और बंधन बैंक में सेंध लगाकर बैंक से करीब 70 किलो वजनी तिजोरी उड़ा ले गए। बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों पर काला कलर पोत दिया था और सिक्योरिटी पैनल का कनेक्शन काट दिया था जिससे कि अलार्म नहीं बजा।

सीसीटीवी कैमरों पर कलर पोता, DVR भी ले गए
मालवीय नगर स्थित बंधन बैंक के मैनेजर नितीश कोष्टा जब 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे बैंक पहुंचे तो देखा कि बैंक के मुख्य शटर का ताला और कुंदा टूटा हुआ था। कुछ ही देर बाद बैंक के अन्य कर्मचारी भी बैंक पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो सिक्योरिटी पैनल का तार कटा हुआ था। कैमरों पर काली कलर पुता हुआ था और कैश रुम से तिजोरी भी गायब थी। बैंक में सेंधमारी की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस के मुताबिक बदमाश बैंक से तिजोरी के साथ ही दो डीवीआर भी चोरी कर ले गए हैं।

यह भी पढ़ें- महिला के धक्के से सड़क पर गिरी महिला कॉन्सटेबल, उठकर चप्पल से पीटा, देखें वीडियो


तिजोरी खोलते ही उड़ जाएंगे होश
जिस तिजोरी को बदमाश चुरा कर ले गए हैं वो करीब 70 किलो वजनी है लेकिन जैसे ही बदमाश इस तिजोरी को खोलेंगे उनके होश उड़ जाएंगे क्योंकि तिजोरी में एक मशीन के अलावा कुछ नहीं है। बैंक के मैनेजर नितीश कोष्टा ने बताया कि तिजोरी में सिर्फ एक गोल्ट वेट मशीन रखी थी, तिजोरी में कैश या जेवर नहीं थे। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम के लॉकर को भी तोड़ने की कोशिश की है लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से बैंक के अंदर से फिंगर प्रिंट लिए हैं और मामले की जांच में जुटी हुई है।

देखें वीडियो- मास्क पर 'महाभारत'