2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमार कर सकती है इस बार गर्मी, यहां जारी हुआ लू का अलर्ट, रिकॉर्ड तोड़ने का अनुमान

होली पर सूरज की तपन के साथ साथ लू के सख्त तेवर देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में लू की चपेट में आने से बीमार होने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।

2 min read
Google source verification
News

बीमार कर सकती है इस बार गर्मी, यहां जारी हुआ लू का अलर्ट, रिकॉर्ड तोड़ने का अनुमान

भोपाल. मध्य प्रदेश में आज यानी होली और रंगपंचमी पर दिन गर्म रहेंगे। राजधानी भोपाल और इंदौर में दिन का तापमान 39 तो वहीं ग्वालियर और जबलपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद), धार, रतलाम, राजगढ़ और शाजापुर में आगामी 2 दिनों तक लू चलने की संभावना जताई गई है। होली पर सूरज की तपन के साथ साथ लू के सख्त तेवर देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में लू की चपेट में आने से बीमार होने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।

प्रदेश के कई शहरों में रात के दौरान भी गर्मी का एहसास होगा। हवाओं की दिशा बदलने से मौसम में गर्माहट आएगी। नर्मदापुरम में पारा सबसे ज्यादा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इस बार होली पर भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत मालवा-निमाड़ में तेज गर्मी रहेगी। कुछ शहरों में पारा 41 डिग्री के पार तक जा सकता है। रंगपंचमी पर तापमान में एक से डेढ़ डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है, लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं मिलेगी। हालांकि, मार्च के अंत तक एक बार फिर सूरज के सख्त तेवर देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- पत्नी के साथ भगोरिया उत्सव में पहुंचे शिवराज, आदिवासी वेशभूषा पहनकर किया पारंपरिक नृत्य


अमूमन होली के बाद पड़ती है गर्मी

भारतीय भोगोलिक स्थित के अनुसार, आमतोर पर होली के बाद मध्य प्रदेश समेत देशभर के अधिकतर राज्यों में गर्मी की शुरुआत होती है, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से गर्मी का असर होली के पहले ही दिखाई दे रहा है। पिछले साल होली के समय भोपाल का तापमान 41 डिग्री सेलसियस के पार निकल गया था। वहीं, ग्वालियर-जबलपुर संभागों के जिलों में तापमान इससे एक-दो डिग्री ज्यादा ही था।

हिमालय में खून जमा देने वाली ठंड में भारतीय हिमवीरों ने खेली कबड्डी, देखें वीडियो