
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच बुधवार सुबह एक के बाद एक तीन बुरी खबर आई है। इंदौर में दो और गुना में एक पीठासीन अधिकारी को अटैक आने से मौत हो गई। तीनों अधिकारियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।
मध्यप्रदेश में बुधवार सुबह 8 बजे से मतदान जारी था। गुना में एक और इंदौर में दो चुनाव आयोग के अधिकारियों की मौत हुई है। सबसे पहले इंदौर से खबर आई कि नेहरू नगर क्षेत्र में दीपिका बाल मंदिर में बने मतदान केंद्र में तैनात पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल को सुबह 6.50 बजे अचानक हार्ट अटैक आ गया। उन्हें पास ही के शल्बी शैल्बी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ही थोड़ी देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों को 10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की।
गुना में बाथम की मौत
उधर, गुना से भी खबर आई कि पीठासीन अधिकारी सोहन लाल बाथम को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आ गया। उनकी भी मौत हो गई। वे बमौरी के एक गांव में बने बूथ के पीठासीन अधिकारी थे।
मध्यप्रदेश में अब तक 21 प्रतिशत मतदान
इधर, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11.30 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान हो गया था। इस दौरान एक करोड़ 9 लाख मतदाताओं ने वोट डाल दिए थे। भिंड में ईवीएम में तोड़फोड़ करने और हंगामे की खबर है, वही भोपाल में दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी धरने पर बैठ गए। वे गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे। मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर मतदान हो रहा है।
10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान
इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी. कांताराव ने 10.15 बजे प्रेस कांफ्रेस में घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 10.10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। उधर, उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में करीब 100 मशीनें खराब हो गई थीं, जिन्हें एक घंटे में बदल दिया गया।
Published on:
28 Nov 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
