30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं गुदड़ी के लाल, पहले ही प्रयास में पास की जेईई की परीक्षा

जेईई की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर रोशन किया स्कूल का नाम, IAS ने दी बधाई..

less than 1 minute read
Google source verification
students.jpg

भोपाल. गुदड़ी के लाल की कहावत को एक बार फिर सच साबित किया है भोपाल के आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करने वाले तीन छात्रों ने। तीनों छात्रों ने पहले ही प्रयास में जेईई की परीक्षा की पास की है और अब वे आईआईटी संस्थानों में दाखिला लेंगे। पहले ही प्रयास में जेईई की परीक्षा पास करने वाले इन तीनों छात्रों के नाम कपिल चौधरी, हरिओम और मोहनी यादव हैं। तीनों छात्र भोपाल के श्रमोदय आवासीय परिसर से हैं और तीनों ने हाल ही में विद्यालय के आवासीय परिसर में रहते हुए ही 12वीं की परीक्षा पास की है।

ये हैं गुदड़ी के लाल..
पहले ही प्रयास में जेईई की परीक्षा पास करने वाले श्रमोदय आवासीय विद्यालय के ये तीनों छात्र गरीब परिवार से हैं। छात्र हरिओम हरदा जिले का रहने वाला है और मोहनी यादव मध्यप्रदेश के सागर जिले की तो वहीं कपिल चौधरी होशंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। बता दें कि श्रमोदय विद्यालय में गरीब मजदूरों के बच्चे ही पढ़ते हैं और कम संसाधनों के बीच इन छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जेईई जैसे एक्जाम में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। तीनों छात्रों की इस उपलब्धि से स्कूल के शिक्षक भी खासे उत्साहित हैं। वहीं छात्रों ने भी अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और प्रिंसिपल अभिनिका पांडे को दिया है।

IAS छोटे सिंह ने दी छात्रों को बधाई
छात्रों की इस कामयाबी से श्रमोदय स्कूल की संचालन समिति के सचिव आईएएस छोटे सिंह भी खासे खुश हैं और उन्होंने भी बच्चों को उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों की जमकर तारीफ की है। आईएएस छोटे सिंह ने कहा है कि अभावों से लड़कर तीनों छात्रों ने जो सफलता हासिल की है वो गौरान्वित करने वाली है।