भोपाल. मध्यप्रदेश में सिंचाई विभाग के इंजीनियर के घर छापेमारी करीब एक किलो सोना और किलो चांदी मिले हैं। इसके साथ चालीस एकड़ के करीब जमीन के कागजात। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की सख्ती के बाद भी बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय के ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर निशाना साधा है। मानसून के दस्तक के साथ ही मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। खरगोन में एक बाइक सवार बाढ़ की पानी में बह गया। इसके साथ ही भोपाल के सत्रह सरकारी स्कूलों में अब सरकार के सीनियर अधिकारी स्पेशल कोचिंग देंगे।