भोपाल. मध्यप्रदेश की इन चार खबरों पर पूरे दिन हलचल रही। मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं की गुंडई जारी है। वहीं, रीवा में वैन के ड्राइवर ने तेरह स्कूली बच्चों के अपहरण की कोशिश की है। देखिए इस वीडियो बुलेटिन में हर खबर।
1.आकाश विजयवर्गीय के बाद सतना में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ को डंडों से पीटा। गंभीर हालत में सीएमओ को जिल अस्पताल सतना में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, रामनगर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने परिषद कार्यालय पहुंचकर सीएमओ के उपर लाडी-डंडा से हमला बोल दिया।
2. राहुल गांधी के मलाल के बाद मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में पार्टी की हार की जिम्मेवारी ली है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद को छोड़ने की बात कही है।
3. मध्यप्रदेश के रीवा जिले में केंद्रीय विद्यालय के तेरह बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है। इन बच्चों का अपहरण स्कूल छोड़ने जा रहे वैन के ड्राइवर ने ही किया था। सभी बच्चे सकुशल बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।
4.बीजेपी के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय को महामंडित करने के लिए उनके समर्थकों ने शहर में पोस्टर लगाए थे। जिसे नगर निगम ने उखाड़ दिया है। वहीं, आकाश विजयवर्गीय के मामले में भोपाल सेशन कोर्ट में शनिवार को सुनवाई होगी।