scriptट्रेन हादसा- पटरियों पर पड़ा था लो हा और धड़धड़ाती आ गई ट्रेन | Train Accident - Iron was lying on the tracks | Patrika News

ट्रेन हादसा- पटरियों पर पड़ा था लो हा और धड़धड़ाती आ गई ट्रेन

locationभोपालPublished: Oct 15, 2021 03:40:59 pm

Submitted by:

deepak deewan

ट्रैक पर मिला लोहा, ट्रेन पलटाने की साजिश की आशंका

Train Accident - Iron was lying on the tracks

Train Accident – Iron was lying on the tracks

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रेन हादसा हुआ हालांकि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. भोपाल में रेलवे ट्रैक पर लोहा रख दिया गया था. पुलिस ने ट्रेन पलटाने की साजिश की आशंका जाहिर की है और मामले की जांच की जा रही है. यह घटना बुधवार दोपहर को घटित हुई. भोपाल पुलिस ने रेलवे एक्ट में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ में मामला दर्ज किया है.

धड़धड़ाती भोपाल दाहोद पैसेंजर ट्रेन अचानक रुकने से उसमें सवार कई यात्री बर्थ से नीचे गिर गए. कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं. बताया जा रहा है कि पायलेट को पटरियों पर रखा लोहे का टुकड़ा जैसे ही दिखा उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. इमरजेंसी ब्रेक लगने से एकाएक ट्रेन रुकने से यात्रियों में दहशत फैल गई.

train.jpg

इधर ट्रेन के पायलेट ने लोहे का टुकड़ा उठाकर रख लिया और घटना की जानकारी सीहोर के स्टेशन मास्टर व आरपीएफ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी. यहां ट्रेन करीब दस मिनट तक खड़ी रही. खजूरी पुलिस ने मामले में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

सरपट दौड़ती गाड़ी में सांप, चालक ने लगा दी छलांग, Video में देखिए फिर क्या हुआ

खजूरी पुलिस के अनुसार चिरायु अस्पताल के पीछे रेलवे ट्रैक पर लोहे के पाइप का टुकड़ा रख दिया गया था. बुधवार को करीब 1.15 बजे भोपाल दाहोद पैसेंजर बकानिया अप भौंरी होते हुए निकलने वाली थी तभी चालक की नजर पटरियों पर रखे लोहे के टुकड़े पर पड़ी. उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे समय रहते ट्रेन रुक गई और बड़ा हादसा टल गया.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84vcuj
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो