28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी-छत्तीसगढ़ के बीच चलने वाली ये ट्रेनें कैंसिल, ये है वजह

Trains cancelled: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई काम के चलते कैंसिल हुई ट्रेनें..।

less than 1 minute read
Google source verification
trains cancelled

Trains cancelled: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। भोपाल से चलकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक जाने वाली ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर से चलकर भोपाल आने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस तीन दिन के लिए कैंसिल कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के पथरिया रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम के चलते ये ट्रेनें निरस्त की गई हैं।


यह भी पढ़ें- क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म


रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर रेल मंडल के पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को 05-05 ट्रिप के लिए निरस्त किया गया था जिसे अब 01-01 ट्रिप और निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। पहले इन ट्रेनों को 01 दिसंबर से 05 दिसंबर 2024 तक निरस्त किया गया था, जो आगामी 06 दिसंबर 2024 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को पूर्व में अधिसूचित 03 दिसंबर से 07 दिसंबर 2024 तक निरस्त किया गया था, जिसे आगामी 08 दिसंबर 2024 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें- बैंक में बैठी इंतजार करती रही मां और बेटी कर गई कांड