21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की फेमस लेडी सिंघम का Transfer, खौफ ऐसा कि जासूसी करवाते थे माफिया

IPS Transfer: IPS अनु बेनिवाल का सहायक पुलिस अक्षीधक ग्वालियर से एसडीओपी मनावर जिला धार ट्रांसफर।

2 min read
Google source verification
IPS ANU BENIWAL

IPS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सीनियर आईपीएस अधिकारी जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त का एडीजी बनाया गया है, जबकि मौजूदा लोकायुक्त एडीजी योगेश चौधरी को पीएचक्यू भोपाल में प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो ट्रांसफर सूची जारी हुई है उसमें मध्यप्रदेश में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस अनु बेनीवाल का भी नाम है जिन्हें धार जिले के मनावर का एसडीओपी बनाया गया है।

IPS बेनीवाल की जासूसी करते पकड़ाया था युवक

बता दें कि आईपीएस अनु बेनीवाल बीते कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में रही हैं। पहले अनु बेनीवाल की जासूसी करते हुए एक युवक को पकड़ा गया था जो कि करीब 20-25 दिन से आईपीएस की जासूसी कर रहा था और उनकी लोकेशन को खनन माफियाओं को देता था। इसके बाद महाराष्ट्र में जब पूजा खेडकर का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आईएएस बनने का मामला सुर्खियों में आया तो एमपी कैडर की आईपीएस IPS अनु बेनीवाल पर भी सवाल उठे थे और तब उन्होंने खुद इसे लेकर सच्चाई बताई थी और खबरों को झूठा बताया था।


यह भी पढ़ें- एमपी में आयुष्मान योजना में चल रहा बड़ा खेला ! बस में भरकर अस्पताल ले जाए जा रहे लोग


15 IPS के ट्रांसफर

  1. जयदीप प्रसाद- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता PHQ भोपाल से प्रभारी महानिदेश/ अतिरिक्त पुलि महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त मप्र. बनाया गया है।
  2. योगेश चौधरी- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष पुलिस लोकायुक्त से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रबंध PHQ भोपाल बनाया गया।
  3. श्रद्धा तिवारी- पुलिस उपायुक्त (जोन-2) नगरीय पुलिस भोपाल से पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, नगरीय पुलिस भोपाल।
  4. संजय कुमार अग्रवाल- पुलिस उपायुक्त (आसूचना व सुरक्षा) नगरीय पुलिस भोपाल से पुलिस उपायुक्त (जोन-2) नगरीय पुलिस भोपाल ।
  5. सोनाक्षी सक्सेना- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर से पुलिस उपायुक्त (आसूचना व सुरक्षा) नगरीय पुलिस भोपाल ।
  6. शियाज के एम- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट।
  7. मयूर खंडेलवाल- सहायक पुलिस आयुक्त, हबीबगंज, नगरीय पुलिस भोपाल से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल।
  8. आनंद कलादगी- एसडीओपी बैरसिया से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबपुर।
  9. कृष्ण लालचंदानी- सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर नगरीय पुलिस इंदौर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर।
  10. ओमप्रकाश- सहायक पुलिस अधीक्षक रीवा से एसडीओपी रीवा।
  11. सर्वप्रिय सिन्हा- सहायक पुलिस अधीक्षक जिला भोपाल से एसडीओपी बैरसिया भोपाल।
  12. राहुल देशमुख- सहायक पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन से एसडीओपी जिला उज्जैन।
  13. आदित्य पटले- सहायक पुलिस अधीक्षक जबलपुर से सहायक पुलिस आयुक्त, विजयनगर नगरीय पुलिस इंदौर।
  14. करनदीप- सहायक पुलिस अधीक्षक इंदौर से सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर।
  15. अनु बेलीवाल- सहायक पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से एसडीओपी मनावर जिला धार।

यह भी पढ़ें- एमपी के इस बड़े अस्पताल में 5 साल में बने 6 धार्मिक स्थल,गूगल फोटोज से रिपोर्ट तैयार