
IPS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सीनियर आईपीएस अधिकारी जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त का एडीजी बनाया गया है, जबकि मौजूदा लोकायुक्त एडीजी योगेश चौधरी को पीएचक्यू भोपाल में प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो ट्रांसफर सूची जारी हुई है उसमें मध्यप्रदेश में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस अनु बेनीवाल का भी नाम है जिन्हें धार जिले के मनावर का एसडीओपी बनाया गया है।
बता दें कि आईपीएस अनु बेनीवाल बीते कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में रही हैं। पहले अनु बेनीवाल की जासूसी करते हुए एक युवक को पकड़ा गया था जो कि करीब 20-25 दिन से आईपीएस की जासूसी कर रहा था और उनकी लोकेशन को खनन माफियाओं को देता था। इसके बाद महाराष्ट्र में जब पूजा खेडकर का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आईएएस बनने का मामला सुर्खियों में आया तो एमपी कैडर की आईपीएस IPS अनु बेनीवाल पर भी सवाल उठे थे और तब उन्होंने खुद इसे लेकर सच्चाई बताई थी और खबरों को झूठा बताया था।
Updated on:
24 Sept 2024 10:12 pm
Published on:
24 Sept 2024 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
