scriptLok sabha election 2024 – आचार संहिता से पहले बड़ा उलटफेर, रात 3 बजे हुए 37 IAS अफसरों के तबादले | Transfer order of 37 IAS officers before the code of conduct for Lok Sabha elections 2024 | Patrika News
भोपाल

Lok sabha election 2024 – आचार संहिता से पहले बड़ा उलटफेर, रात 3 बजे हुए 37 IAS अफसरों के तबादले

आधी रात को सरकार ने जारी किया आदेश, आचार संहिता से पहले मोहन सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी…।

भोपालMar 15, 2024 / 11:48 am

Manish Gite

amanbeersinghbanse.png

इकबाल सिंह बैंस के बेटे को दो माह में ही गुना कलेक्टर पद से हटा दिया।

लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता आचकल में लगने वाली है। उससे पहले ही मध्यप्रदेश सरकार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर डाली है। आधी रात को 3 बजे प्रदेश के 37 आइएएस ऑफिसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए हैं। इस तबादले में खास बात यह है कि पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह के बेटे अमनबीर सिंह बैंस को गुना कलेक्टर के पद से हटाया गया है। दो माह पहले ही बस हादसे के वक्त अमनवीर सिंह बैंस (amanveer singh bais ias) को गुना कलेक्टर बनाया गया था। इसके अलावा इंदौर और भोपाल नगर निगम कमिश्नरों को भी बदल दिया गया है। चुनाव से पहले हुए इस फेरबदल को काफी अहम माना जा रहा है।

राज्य की मोहन सरकार ने शुक्रवार को सुबह 3 बजे ट्रांसफर आर्डर जारी किए हैं। इसके बाद प्रदेश के 37 आइएएस ऑफिसरों की नई पदस्थापना दी गई है। आइएएस ऑफिसर पी नरहरि को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। संजय शुक्ला एक बार फिर मंत्रालय में आ रहे है।

 

जनवरी में जब अमनबीर को बैतूल से गुना कलेक्टर बनाया गया था, तब तत्कालीन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आपत्ति की थी। सिसोदिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अच्छे हैं, लेकिन चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिहं बैंस जैसे अधिकारी तो मंत्रियों के भी फोन नहीं उठाते। सिसोदिया ने प्रशासन को निरंकुश करार दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके लिए बैंस को जिम्मेदार घोषित कर दिया था और इकबाल सिंह बैंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
बताया जाता है कि इकबाल सिंह बैंस खुद भी 1995-96 में गुना कलेक्टर रह चुके हैं। जब इकबाल सिंह कलेक्टर थे, तब 7 साल के अमनवीर गुना के मिशनरी स्कूल में क्लास 2 में पढ़ते थे। पहली बार ऐसा हुआ कि जिस जिले में पिता कलेक्टर रहे हों, बेटा भी वहीं पर कलेक्टर बनकर पहुंचा।

 

 

 

संजय कुमार शुक्ला (ias sanjay kumar singh)
1994 बैच के आइएएस आफिसर संजय शुक्ला (sanjay kumar shukla ias current posting) को महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। उनके पास योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। संजय शुक्ला इससे पहले राजभवन में राज्यपाल के प्रमुख सचिव थे।

मुकेश चंद्र गुप्ता (mukesh chand gupta ias mp)
1998 बैच के आइएएएस आफिसर मुकेश चंद्र गुप्ता (mukesh chand gupta ias current posting) को राजभवन में राज्यपाल का प्रमुख सचिव बनाया है। मुकेश चंद्र गुप्ता इससे पहले योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव थे।

विवेक कुमार पोरवार (vivek porwal ias)
2000 बैच के आइएएस ऑफिसर विवेक पोरवार (vivek porwal ias current posting) को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। विवेक पोरवार के पास आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल और खाद्य सुरक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। विवेक पोरवार इससे पहले सह प्रमुख राजस्व आयुक्त, पदेन प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग तथा आयुक्त भू अभिलेष एवं बंदोबस्त ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे।


डा. नवनीत मोहन कोठारी (Dr. Navneet Mohan Kothari)
2001 बैच के आइएएस अधिकारी डा. नवनीत मोहन कोठारी (IAS officer Dr. Navneet Mohan Kothari current posting) को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्म विभाग का सचिव भी बनाया गया है। कोठारी के पास उद्योग विभाग के आयुक्त लघु उद्योग निगम का प्रबंध संचालक मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। नवनीत कोठारी इससे पहले सिर्फ मछुआ कल्याम तथा मत्स्य विकास विभाग के सचिव थे।


पी नरहरि (P Narahari IAS)
2001 बैच के आइएएस अधिकारी पी नरहरि (Indian civil servant Parikipandla Narahari current posting) को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) का सचिव बनाया गया है। नरहरि इससे पहले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं आयुक्त उद्योग के अलावा खेल एवं युवा कल्याण विभाग में सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।


धनंजय सिंह भदौरिया (dhananjay singh bhadauria ias)
2006 बैच के आइएएस आफिसर धनंजय सिंह भदौरिया (IAS officer dhananjay singh bhadauria current posting ) को कृषि विपणन बोर्ड का प्रबंध संचालक एवं मंडी सह आयुक्त बनाया गया है। भदौरिया इससे पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव थे।

बाबू सिंह जामोद (babu singh jamod ias)
2006 बैच के आइएएस आफिसर बाबू सिंह जामोद (ias babu singh jamod current posting) शहडोल संभाग के कमिश्नर बनाए गए हैं। जामोद इससे पहले योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव एवं राज्य योजना आयोग में सदस्य सचिव थे।

माल सिंह भयड़िया (mal singh bhaydiya ias)
2006 बैच के आइएएस अधिकारी माल सिंह भयड़िया (ias mal singh bhaydiya current posting) को मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। माल सिंह इससे पहले मध्यप्रदेश शासन के सचिव थे।

श्रीमन शुक्ला (shriman shukla ias)
2007 बैच के आइएएस अधिकारी श्रीमन शुक्ला (shriman shukla ias current posting) को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का सचिव बनाया गया है वहीं वे राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव भी रहेंगे।

शिल्पा गुप्ता (shilpa gupta ias)
2008 बैच की आइएएस अधिकारी शिल्पा गुप्ता (ias shilpa gupta current posting) को लोक शिक्षण आयुक्त पदस्थ किया गया है। साथ ही वे पदेन सचिव एवं स्कूल शिक्षा विभाग का काम देखेंगी। शिल्पा गुप्ता इससे पहले योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की सचिव थीं।

 

वंदना वैद्य (vandana vaidya ias)
2009 बैच की आइएस अधिकारी वंदना वैद्य (ias vandana vaidya current posting) को भोपाल में आदिवासी विकास का अपर आयुक्त बनाया है। उनके पास अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। इसके अलावा आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं में संचालक, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल में प्रबंध संचालक बनाई गई हैं। वंदना इससे पहले शहडोल जिले की कलेक्टर थीं।


अनुभा श्रीवास्तव (anubha shrivastava ias)
2009 बैच की आइएस अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव (ias anubha shrivastava current posting) को राजस्व विभाग का सह प्रमुख आयुक्त बनाया है। पदेन अपर सचिव के साथ ही भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर में आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। अनुभा इससे पहले लोक शिक्षण सह आयुक्त और स्कूल शिक्षा विभाग में पदेन अपर सचिव थीं।


शशिभूषण सिंह (shashi bhushan singh ias)
2009 बैच के आइएएस अधिकारी शशि भूषण सिंह (ias shashi bhushan singh current posting) को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का संचालक बनाया गया है। शशि भूषण सिंह इससे पहले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की अपर सचिव थीं।

 

सतेंद्र सिंह (satendra singh)
2009 बैच के आइएएस अधिकारी सतेंद्र सिंह (satendra singh ias current posting) को गुना जिले का कलेक्टर बनाया गया है। सतेंद्र सिंह के पास पहले आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त की जिम्मेदारी थी। साथ ही अनुसूचित जन जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार था। वहीं आदिमजाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं की संचालक, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम में प्रबंध संचालक, एवं रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (mapset) के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी था।

 

छोटे सिंह (chhote singh ias)
2010 बैच के आइएएस अधिकारी छोटे सिंह (chhote singh ias current posting) को राजस्व मंडल ग्वालियर का सचिव बनाया है। छोटे सिंह इससे पहले रीवा संभाग के अपर आयुक्त (राजस्व) का काम देख रहे थे।

 

अक्षय कुमार सिंह (akshay kumar singh ias)
2010 बैच के आइएस आफिसर अक्षय कुमार सिंह (akshay kumar singh ias current posting) को मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बनाया है। इससे पहले मध्यप्रदेश शासन में अपर सचिव का काम देख रहे थे।

 

सुरेश कुमार (suresh kumar ias)
2010 बैच के आइएएस अधिकारी सुरेश कुमार (suresh kumar current posting) को पन्ना जिले का कलेक्टर बनाया गया है। सुरेश कुमार इससे पहले राजस्व मंडल ग्वालियर में सचिव थे।

 

हरजिंदर सिंह (harjinder singh ias)
2011 बैच के आइएएस अधिकारी हरजिंदर सिंह (harjinder singh current posting) को पशुपालन एवं डेयरी विभाग का अपर सचिव बनाया है। इससे पहले हरजिंदर सिंह पन्ना जिले के कलेक्टर थे।

 

संजय कुमार (sanjay kumar ias)
2011 बैच के आइएएस अधिकारी संजय कुमार (sanjay kumar ias current posting) को राजस्व विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। इससे पहले संजय कुमार मध्यप्रदेश शासन में अपर सचिव थे।

 

मनोज पुष्प (manoj pushp ias)
2011 बैच के आइएएस आफिसर मनोज पुष्प (manoj pushp ias current posting) को पंचायत राज का संचालक बनाया गया है। मनोज पुष्प के पास राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। मनोज पुष्प इससे पहले सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में अपर सचिव थे।

 

रोहित सिंह (rohit singh ias)
2012 बैच के आइएएस अधिकारी रोहित सिंह (rohit singh ias current posting) को मध्यप्रदेश शासन के वित्त विभाग में उप सचिव बनाया गया है। रोहित सिंह इससे पहले लघु उद्योग निगम, के प्रबंध संचालक थे। और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम में संचालक का काम देख रहे थे।

हर्षिका सिंह (harshika singh ias)
2012 बैच की आइएएस अधिकारी हर्षिका सिंह (harshika singh ias current posting) को कौशल विकास विभाग का संचालक बनाया गया है। हर्षिका इससे पहले नगर निगम इंदौर की कमिश्नर थीं साथ ही मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड इंदौर में अपर प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी देख रही थीं।

तरुण भटनागर (tarun bhatnagar ias)
2012 बैच के आइएएस अधिकारी तरुण भटनागर (tarun bhatnagar ias current posting) को शहडोल जिले का कलेक्टर बनाया गया है। तरुण भटनागर इससे पहले किसान कल्याम तथा कृषि विकास विभाग के उप सचिव थे।

अरुण कुमार परमार (arun kumar parmar ias)
2012 बैच के आइएएस अधिकारी अरुण कुमार परमार (arun kumar parmar ias current posting) को नर्मदाघाटी विकास विभाग का उप सचिव बनाया गया है। अरुण परमार इससे पहले सिंगरौली के कलेक्टर थे।

अमनबीर सिंह बैंस (amanbir singh bains ias)
2013 बैच के आइएएस अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस (amanbir singh bains ias current posting) को ऊर्जा विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। अमनबीर सिंह बैंस गुना जिले के कलेक्टर थे।

फ्रेंक नोबल ए (IAS Frank Noble A.)
2013 बैच के आइएएस अधिकारी फ्रेंक नोबल ए (Frank Noble A. current posting) को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव बनाया गया है। फ्रेंक नोबल इससे पहले भोपाल नगर निगम में आयुक्त के पद पर थे और मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल में प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

शिवम वर्मा
2013 बैच के आइएएस अधिकारी शिवम वर्मा को इंदौर नगर निगम का आयुक्त बनाया है। शिवम वर्मा इसके साथ ही मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड इंदौर में अपर प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। शिवम इससे पहले नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल में अपर आयुक्त थे।


चंद्र शेखर शुक्ला
2014 बैच के आइएएस आफिसर चंद्रशेखर शुक्ला को सिंगरौली जिले का कलेक्टर बनाया गया है। चंद्रशेखर शुक्ला इससे पहले सागर नगर निगम में आयुक्त थे और उनके पास स्मार्ट सिटी सागर में मुख्य कार्यपालन अधिाकारी का अतिरिक्त प्रभार था।

हर्षल पंचोली
2015 बैच के आइएएस अधिकारी हर्षल पंचोली को भोपाल जिले में अपर कलेक्टर बनाया है। हर्षल पंचोली इससे पहले नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव थे।

हिमांशु चंद्र
2015 बैच के आइएएस अधिकारी हिमांशु चंद्र को भोपाल जिले में अपर कलेक्टर बनाया है। इससे पहले हिमांशु लोक निर्माण विभाग में उप सचिव थे।

हरेंद्र नारायण
2016 बैच के आइएएस अधिकारी हरेंद्र नारायण को भोपाल नगर निगम में आयुक्त बनाया गया है। हरेंद्र इसके साथ ही मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल में अपर प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।

जगदीश कुमार गोमे
2016 बैच के आइएएस अधिकारी जगदीश कुमार गोमे को भिंड जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। गमे इससे पहले बड़वानी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी थे।

अंकिता धाकरे
2017 बैच की आइएएस अधिकारी अंकिता धाकरे को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का उप सचिव बनाया गया है। अंकिता धाकरे जिला भोपाल में अपर कलेक्टर थीं।

डा. शेर सिंह मीना
2017 बैच के आइएएस अफसर डॉ. शेर सिंह मीना को सतना नगर पालिका निगम का आयुक्त बनाया गया है। शेर सिंह इसके साथ ही स्मार्ट सिटी सतना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।

अक्षय कुमार तेम्रवाल
2018 बैच के आइएएस अधिकारी अक्षय कुमार तेम्रवाल को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त बनाया गया है। अक्षय इससे पहले राजगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी थे।

काजल जावला
2019 बैच की आइएएस अधिकारी काजल जावला को बड़वानी जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। काजल इससे पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव और रोजगार गारंटी परिषद में अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी थीं।

आकाश सिंह
2019 बैच के आइएएस अधिकारी आकाश सिंह को मध्यप्रदेश शासन ने खरगौन जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है। आकाश सिंह इससे पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप सचिव थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो