
भोपाल। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने परिवहन विभाग महिलाओं को निशुल्क ड्राइविंग सिखाएगा। ट्रेनिंग कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को भारी और हल्के वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस दिए जाएंगे। 200 घंटे का प्रशिक्षण मिलेगा। इसमें गाड़ी चलाने के साथ ट्रैफिक नियमों की समझ एवं भारी वाहनों को नियंत्रित करने की गतिविधियां बताएंगे।
परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर इंदौर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में इस योजना को शुरू किया गया है। इंदौर में सफल परिणाम देख इसे भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, सागर, खंडवा, धार, झाबुआ एवं उमरिया सहित कुल 11 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में इस योजना के आवेदन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी 11 जिलों में आने वाले आवेदनों में से पात्र महिलाओं की छंटनी की जाएगी।
इस दौरान कोरोना प्रभावित परिवार की महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की आवेदक महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिलों में कलेक्टरों को वाहन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं के चयन के लिए समिति गठन करने के निर्देश भी विभागीय मंत्री की ओर से दिए गए हैं। कोर्स पूरा करने वाली सफल महिलाओं एवं युवतियों को परिवहन विभाग गैर शासकीय उपर में में नौकरी उपलब्ध कराने के लिए सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि देश में इस योजना पर फिलहाल केवल मध्य प्रदेश काम कर रहा है।
Published on:
04 Jul 2021 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
