
Bhopal to Bilaspur
भोपाल। कोरोना काल के बाद एक बार फिर से यात्रियों के लिए ट्रेनें शुरु हो चुकी है। धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को शुरु किया जा रहा है। अब राजधानी भोपाल से बिलासपुर का सफर 17 सितंबर से आसान हो जाएगा। इस दिन से भोपाल-बिलासपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस चालू हो जाएगी। यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से 17 सितंबर से और भोपाल स्टेशन से 19 सितंबर से चलेगी।
इस ट्रेन की क्षमता औसतन 1200 से अधिक यात्रियों की है। इसके चलने से दोनों शहरों के बीच सफर आसान हो जाएगा। अभी यात्री ट्रेनों के जरिए टुकड़े में यात्रा करते हैं या फिर बहुत से यात्री बसों के जरिए सफर कर रहे हैं। बता दें कि रेलवे ने इस ट्रेन को कोरोना की दूसरी लहर के समय बंद किया था।
यात्रियों को ध्यान रखनी होंगी ये बातें
- ट्रेन में सफर करते समय मास्क का उपयोग करना होगा।
- बीमार होने, बुखार आने की स्थिति में सफर से बचें।
- स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने से कम से कम आधे घंटे पहले पहुंचना होगा।
- ट्रेन में टिकट मांगने पर रेलकर्मियों को निर्धारित यात्रा का टिकट दिखाना अनिवार्य होगा।
यहां से लें मदद
ट्रेन में सफाई नहीं होने, पानी खत्म होने या अन्य यात्रियों द्वारा बिना मास्क के सफर करने की स्थिति में संबंधित यात्री रेलवे के ट्विटर हैंडल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज कराते समय ट्रेन नंबर, पीएनआर नंबर व मोबाइल नंबर देना होगा।
Published on:
08 Sept 2021 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
