1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सफर होगा आसान, इन रूट पर शुरु होने जा रही ‘स्पेशल एक्सप्रेस’, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

बिलासपुर से 17 और भोपाल से 19 सितंबर से चलेगी....

less than 1 minute read
Google source verification
aum.jpg

Bhopal to Bilaspur

भोपाल। कोरोना काल के बाद एक बार फिर से यात्रियों के लिए ट्रेनें शुरु हो चुकी है। धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को शुरु किया जा रहा है। अब राजधानी भोपाल से बिलासपुर का सफर 17 सितंबर से आसान हो जाएगा। इस दिन से भोपाल-बिलासपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस चालू हो जाएगी। यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से 17 सितंबर से और भोपाल स्टेशन से 19 सितंबर से चलेगी।

इस ट्रेन की क्षमता औसतन 1200 से अधिक यात्रियों की है। इसके चलने से दोनों शहरों के बीच सफर आसान हो जाएगा। अभी यात्री ट्रेनों के जरिए टुकड़े में यात्रा करते हैं या फिर बहुत से यात्री बसों के जरिए सफर कर रहे हैं। बता दें कि रेलवे ने इस ट्रेन को कोरोना की दूसरी लहर के समय बंद किया था।

यात्रियों को ध्यान रखनी होंगी ये बातें

- ट्रेन में सफर करते समय मास्क का उपयोग करना होगा।

- बीमार होने, बुखार आने की स्थिति में सफर से बचें।

- स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने से कम से कम आधे घंटे पहले पहुंचना होगा।

- ट्रेन में टिकट मांगने पर रेलकर्मियों को निर्धारित यात्रा का टिकट दिखाना अनिवार्य होगा।

यहां से लें मदद

ट्रेन में सफाई नहीं होने, पानी खत्म होने या अन्य यात्रियों द्वारा बिना मास्क के सफर करने की स्थिति में संबंधित यात्री रेलवे के ट्विटर हैंडल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज कराते समय ट्रेन नंबर, पीएनआर नंबर व मोबाइल नंबर देना होगा।