2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपना लें ये 1 घरेलू नुस्खा, ठंड में कभी नहीं सूखेगा तुलसी का पौधा

तुलसी हमारे घर की शोभा बढ़ाती है और हर घर में तुलसी (Tulsi) का पौधा जरूर होना चाहिए। सी मान्यता है कि तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ ही हमारे घर में सकारात्मकता का संचार भी करता है।

2 min read
Google source verification
7.jpeg

tulsi plant

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि तुलसी की पूजा बिना भगवान विष्णु के अधूरी मानी जाती है। ये औषधि (Medicine) के रूप में भी इस्तेमाल की जाती है. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि तुलसी का पौधा सही वातावरण (Appropriate Environmeny) नहीं मिलने के कारण सूख जाता है या बहुत जल्दी मुरझा जाता है, तो हम आपको बताते हैं कुछ टिप्स.....

मंजरी हटाएं

तुलसी के पौधे में सर्दी में मंजरी ज्यादा निकलती हैं तो इसे बीच-बीच में हटाते रहें। ऐसा माना जाता है कि ज्यादा संख्या में मंजरियां पौधे का पूरा पोषण सोख लेती हैं और वह इसी वजह से सूखने लगता है। तुलसी का पौधा वास्तु और स्वास्थ्य दोनों के लिहाज से सर्वोत्तम माना गया है। यदि घर में आपने तुलसी का पौधा लगा रखा है तो सर्दी में उसका खयाल रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि ठंड बढ़ने से घर या बालकनी में रखी तुलसी का पौधा सूखने लगता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर इसे हरा-भरा रख सकते हैं।

पानी की सही मात्रा का रखें ध्यान

तुलसी के पौधे को पवित्र मानकर श्रद्धा के अनुसार लोग रोजाना पानी चढ़ाते हैं। जबकि उसे उचित मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। पानी की अधिक मात्रा होने से इसकी जड़ें सड़ने लगती हैं और यह पौधा सूखकर मर जाता है। जब पौधे की मिट्टी सूखने लगे तब जल चढ़ाएं।

गुनगुने पानी का उपयोग करें

ठंड में गुनगुने पानी या ताजा पानी का उपयोग करें। ताजा पानी में कुछ गर्माहट होती है। आप चाहें तो पानी में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर तुलसी को सींच सकते हैं।

धूप वाली जगह रखें

रोज 6-8 घंटे धूप में रखें। सुबह-शाम पौधे के नीचे दीपक जलाएं ताकि उसे गर्माहट मिले।

ओस से बचाएं

सूती कपड़े से ढकें। जिस गमले में पौधा लगा है, उसकी मिट्टी को सूखी घास या भूसे से ढकें। इस पौधे को हरा-भरा बनाने के लिए नीम की पत्तियों का पानी भी डाल सकते हैं।

एक घरेलू नुस्खा

पानी में हल्दी घोलकर स्प्रे बनाएं। हर दो दिन में तुलसी के पत्तों पर यह स्प्रे करें। पानी में गौमूत्र मिलाकर भी छिड़काव कर सकते हैं। गौमूत्र में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो तुलसी के पौधे की कोशिकाओं को मजबूती देते हैं। - हेमंत सैनी, उद्यानिकी विशेषज्ञ