6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

अग्निवार योजना को लेकर ग्वालियर में उपद्रव, गृहमंत्री ने कहा भ्रम फैलाने से हुआ उपद्रव

पुलिस और आरपीएफ ने दर्ज की चार FIR, दक्षिण भारत को जाने वाली कई ट्रेन हुई लेट

2 min read
Google source verification
patrika_mp.png

भोपाल. ग्वालियर में अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को हजारों युवाओं ने सड़क पर उतरकर जमकर उत्पात मचाया। सड़कों पर चक्काजाम कर रेलवे ट्रेक पर भी आगजनी की। हंगामा कर रहे युवाओं ने रेलवे ट्रेक को भी उखाड़ दिया।

ग्वालियर के बिरलानगर स्टेशन पर जमकर तोडफ़ोड़ कर पत्थरबाजी भी की। हंगामे में दो पत्रकार सहित करीब 12 लोग घायल होने की खबर है। हालातों को नियंत्रण करने के लिए पहले पुलिस ने रोका जब हालात काबू से बाहर हुए तो सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस ने हालात काबू करने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

बताया जा रहा है भिण्ड मुरैना के लड़के जो ग्वालियर में गोला का मंदिर क्षेत्र में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे है उनको योजना के संबंध पता चला तो सड़कों पर आ गए। युवाओं की संख्या करीब 4 हजार से ज्यादा बताई जा रही है। हजारों युवाओं एक साथ सड़क पर हंगामा करते हुए बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचे और तोडफ़ोड़-पथराव शुरू कर दिया।

युवाओं के पथराव, तोड़फोड़ और हंगामे का देखें वीडियो

घटना के बाद पुलिस एक्शन में आई और हंगामा कर रहे युवाओं को खदेड़ा। बिरला रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और रेल ट्रेक को जाम करने के चलते 4 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से दो एफआईआर आरपीएफ थाने में रेल संपत्ति को नुक्सान करने और पथराव करने जाम करने के लिए राज्य पुलिस ने भी दो एफआईआर दर्ज किए हैं। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कहा कि भिण्ड मुरैना के युवा जो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे है उनको अग्निवीर योजना के बारे में बरगलाया गया है इसलिए टायर जलाने सहित पथराव हुआ है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हंगामे को लेकर क्या कहा देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष कमलनाथ इसके खिलाफ मैदान में आ गए हैं। कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए लिखा कि, रोजगार बढ़ाने के दिखावे में सेना भर्ती की नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। 'अग्निपथ' केवल 4 साल अल्प वेतन देने वाली 'शॉर्ट टर्म' सैनिक भर्ती व्यवस्था और फिर घर जाइए। अब क्या ऐसी 'टेंपरेरी अप्रोच' से भारत भूमि की रक्षा होगी और ऐसे भारत माता के सम्मान की सुरक्षा होगी? असली राष्ट्रभक्ति सामने आ रही है? ये अग्निपथ है या अग्निकुंड?