28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रपोज करने के 4 बेहतरीन तरीके, वो मना कर ही नहीं सकती !

जानिए क्या है प्रपोज करने के तरीके......

2 min read
Google source verification
03.png

Valentine Week

भोपाल। जीवन में हर इंसान किसी न किसी को पसंद जरूर करता है। अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं तो अब देर न करें। वैलेंटाइन डे वीक शुरु हो चुका है। 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) है और 14 फरवरी (14 February 2019) को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) है। अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो सबसे जरुरी है कि आप उसे अपनी दिल की बात का इजहार करें। अगर जब तक आप अपनी बात उस तक नहीं पहुंचाएंगे तो आपकी इच्छा आपके दिल में ही रह जाएगी।

आज हम आपको वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के दूसरे दिन प्रपोज डे (Propose Day) के लिए लड़की को प्रपोज करने का सही तरीका बता रहे हैं। जिसे अपनाकर आप भी लड़की के दिल को जीतकर अपनी लाइफ (Life) के सबसे खास रिश्ते की शुरूआत कर सकते हैं। जानिए क्या हैं वे तरीके....

कागज पर लिखें अपने दिल की बात

अगर आप अपनी पसंद की लड़की से बात करने में अभी भी हिचकिचाते हैं या एक नए अंदाज में अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो ऐसे में अपने दिल की बात बताने के लिए एक लेटर में अपनी सारी फीलिंग्स को लिखकर बताएं। आज की डिजिटल दुनिया में लव लेटर लिखना बेहद ही रोमांटिक माना जाता है।

ये है अनोखा तरीका

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लाइट में कहीं जा रहे हों तो इंटरकॉम से भी उसे प्रपोज कर सकते हैं। दिल की बात कहने का यह अनोखा तरीका शायद उसे पसंद आए और आपकी बात बन जाए।

भेजें वीडियो मैसेज

आजकल सभी के पास स्मार्टफोन होना एक आम बात है। आप चाहें तो वीडियो चैट और वीडियो मैसेज भेजकर भी अपने दिल की बात कह सकते हैं। अगर आप उस शख्स से दूर हैं और उसे दिल की बात बताना चाहते हैं, तो एक Video Messeage से प्रपोज़ करें। आप चाहें तो Video Messeage में कोई रोमांटिक सॉन्ग या शायरी भी जोड़ सकते हैं।

डिनर डेट पर ले जाएं

अगर किसी लड़की से काफी दिनों से बात कर रहे हैं और उस प्रपोज करना चाहते हैं तो उन्हें एक डिनर पर ले जाएं और वहां उसके मनपंसद डिश ऑर्डर करें और म्यूजिक के साथ अपनी दिल की बात का इजहार करें। ऐसा करने से लड़की भी आपकी बात को टाल नहीं पाएगी।