29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर मिठाई खरीदने से पहले रखें इन 4 बातों का ध्यान, ना होगी ठगी, न बिगड़ेगी सेहत

Diwali 2024: वाली का पंच पर्व कल 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। और बिना मिठाई के त्योहारों का मजा कहां,अगर आप भी कर रहे हैं मिठाई खरीदने की तैयारी तो ध्यान से पढ़ लें ये खबर..और खरीदारी से पहले फॉलो करें ये टिप्स...

less than 1 minute read
Google source verification
Diwali 2024

Diwali 2024: रोशनी का त्योहार दिवाली मिठाइयों के बिना अधूरा है। लेकिन संभले यह आपकी सेहत खराब कर सकती है। त्योहार को देख शहर में कई जगहों पर अस्थायी मिठाई की दुकानें खुल जाती हैं। इनमें मिलावट की जांच लिए प्रशासन की टीमें शहर में जांच में जुटी है।

पुराना शहर, न्यू मार्केट, एमपी नगर सहित 20 से ज्यादा प्रतिष्ठानों से 100 नमूने लिए हैं। इन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इस जांच के साथ लोगों को भी मिठाईयों की खरीदी के लिए अलर्ट रहने की सलाह दी गई। खाद्य सुरक्षा से जुड़े समाजसेवियों ने बताया कि छोटीछोटी बातों का ध्यान रख वे खुद क्वालिटी को परख सकते हैं। अनदेखी से न केवल त्योहार का मजा खराब होगा बल्कि बीमारियों का भी ये कारण बन सकती है।

खरीदारी के समय रखें ये ध्यान

उपभोक्ता संरक्षण एवं कल्याण सोसायटी के विजय सक्सेना के मुताबिक खरीदी के दौरान इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए।

1.ज्यादा रंगीन और वर्कवाली मिठाईयों को खरीदने से बचें।

2.खाने-पीने की इन चीजों पर FSSAI का लाइसेंस और मार्क अवश्य देंखे।

3.जहां से खरीदारी कर रहे हैं, वहां साफ-सफाई का ध्यान दें

4. तौल कराने के दौरान ध्यान दें, डिब्बे का वजन भी मिठाई में तो नहीं है।

ये भी पढ़ें: दिवाली बाजार में बिक रहा घी, कपूर, सिंदूर, कलावा, बाती और तेल सब नकली, ऐसे करें असली की पहचान

ये भी पढे़ं: दिवाली पर केमिकल मिक्स घी, तेल, मक्खन, FSSAI ने बताया कैसे पहचानें असली है या नकली!

ये भी पढ़ें: धनतेरस कल, महाकालेश्वर में 31 अक्टूबर को दिवाली, जानें कब गोवर्धन पूजा, कब मनाई जाएगी भाईदूज


    Story Loader